Telangana Blast: तेलंगाना के कुशाई गुड़ा में सफाईकर्मी ट्रैक्टर में डाल रहा था कचरा, अचानक हुआ ब्लास्ट, शख्स की हुई मौत (Watch Video)
Representational Image | PTI

Telangana Blast: तेलंगाना के रचनकोंडा कमिशनरेट के कुशाई गुड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में एक सफाई कर्मचारी की कचरा उठाते समय ब्लास्ट होने से मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक़ मृतक सफाई कर्मचारी था और कचरे को उठाकर गाड़ी में डाल रहा था, इसी दौरान एक तेज धमाका होता है और इस शख्स की मौत हो जाती है.

इस घटना के बाद परिसर में अफरा तफरी का माहौल निर्माण हो गया. इस ब्लास्ट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Telangana Cylinder Blast: घर में बम की तरह फटा सिलेंडर, मंजर देख सहमे लोग- Watch Video

तेलंगाना ब्लास्ट में हुई एक की मौत 

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक़ ये ब्लास्ट शनिवार को हुआ. वीडियो में देख सकते है कि एक जगह पर ट्रैक्टर खड़ा है और कर्मचारी उसमें कचरा डाल रहे होते है. इस दौरान एक जगह पर एक शख्स खड़ा होता है और एक ब्लास्ट होता है. जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है. इस मामले में पुलिस का कहना है की कचरे में कुछ रसायन के कारण ऐसा हो सकता है. पुलिस ने मौके से सैंपल लेकर फॉरेंसिक लैब भेज दिए है.

घटना के बाद परिसर में मची अफरा तफरी

इस घटना के बाद मौके पर काफी अफरा तफरी मच गई.परिसर में काफी देर तक लोगों में दहशत फ़ैल गई. धमाका किस वजह से हुआ पुलिस इसकी अब जांच कर रही है.

 

img