April 2025 Festival Calendar: अप्रैल में रामनवमी, हनुमान जयंती से वैशाखी, गुड फ्राइडे अक्षय तृतीया जैसे विशेष व्रत/पर्व पड़ेंगे! देखें पूरी सूची!

   अप्रैल फूल से शुरु होने वाले अप्रैल माह 2025 में कई प्रमुख पर्व, व्रत एवं जयंतियां पड़ रही हैं. इस माह में प्रकृति और आस्था के बीच दिव्य संतुलन भी देखने को मिलेगा, जब चारों तरफ हरी-भरी कालीन सी बिखरी सदृश्य मैदानों पर पेड़ों में उग रहे ताजे हरे पत्ते, रंग-बिरंगे फूल प्रकृति का श्रृंगार करते दिखेंगे. जहां तक पर्वों की बात है, तो इस माह चैत्र नवरात्रि (उत्तरार्ध), श्री राम नवमी, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती, चैत्र पूर्णिमा, ईस्टर संडे, गुड फ्राइडे,  सिखों का पावन-पर्व वैशाखी और माह की समाप्ति अक्षय तृतीया जैसे अबूझ मुहूर्त वाले पर्व से होगी.

इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण तिथियां इस माह में पड़ने वाली हैं, आइये देखें पूरी व्रत, पर्वों एवं जयंतियो की पूरी सूची यह भी पढ़ें : Ramadan Eid Mehndi Design: रमजान ईद पर स्पेशल मेहंदी डिजाइन अपनी हथेलियों पर रचाकर अपने त्योहार को बनाएं ख़ास, देखें ट्यूटोरियल वीडियो

अप्रैल 2025 के महत्वपूर्ण व्रत, त्योहार, एवं महत्वपूर्ण जयंतियां आदि की पूरी सूची

01 अप्रैल 2025, मंगलवार- विनायक चतुर्थी,

02 अप्रैल 2025, बुधवार- लक्ष्मी पंचमी

03 अप्रैल 2025, गुरुवार- यमुना छठ, स्कंद षष्ठी, रोहिणी व्रत

04 अप्रैल 2025, शुक्रवार- चैत्र नवपद, ओली आरंभ

05 अप्रैल 2025, शनिवार- मासिक दुर्गाष्टमी, अन्नपूर्णा पूजा (प. बंगाल)

06 अप्रैल 2025, रविवार- रामनवमी, स्वामी नारायण जयंती

08 अप्रैल 2025, मंगलवार- कामदा एकादशी

09 अप्रैल 2025, बुधवार- वामन द्वादशी

10 अप्रैल 2025, गुरुवार- प्रदोष व्रत, महावीर स्वामी जयंती

11 अप्रैल 2025, शुक्रवार- महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, हाटकेश्वर जयंती

12 अप्रैल 2025, शनिवार- हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत, छत्रपति शिवाजी महाराज पुण्यतिथी

14 अप्रैल 2025, सोमवार- मेष संक्रांति, पुथंडु, विशु कणी, डॉ अंबेडकर जयंती, बैसाखी

15 अप्रैल 2025, मंगलवार- पोइला बोइशाख, हिमाचल दिवस, बिहाग बिहु

16 अप्रैल 2025, बुधवार- विकट संकष्टी चतुर्थी

20 अप्रैल 2025, रविवार- भानु सप्तमी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

22 अप्रैल 2025, मंगलवार- पृथ्वी दिवस, पंचक प्रारंभ

24 अप्रैल 2025, गुरुवार- वल्लभाचार्य जयंती, वरुथिनी एकादशी

25 अप्रैल 2025, शुक्रवार- प्रदोष व्रत

26 अप्रैल 2025, शनिवार- मासिक शिवरात्रि

27 अप्रैल 2025, रविवार- वैशाख अमावस्या

29 अप्रैल 2025, मंगलवार- परशुराम जयंती

30 अप्रैल 2025, बुधवार- अक्षय तृतीया, मातंगी जयंती, रोहिणी व्रत, विनायक चतुर्थी, महात्मा बसवेश्वर जयंती