Delhi Budget 2025: दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार आज 25 मार्च को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. 26 साल के लंबे इंतजार के बाद भाजपा को यह मौका मिला है. वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल रहीं सीएम रेखा गुप्ता ने इस बजट को 'जनता का बजट' बताया है. उन्होंने 24 मार्च को बजट से पहले 'खीर' बनाने की रस्म निभाई. भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट में यमुना की सफाई, बुनियादी ढांचे के विकास और जरूरी सेवाओं को मजबूत करने पर ध्यान देने का वादा किया है.
इसके अलावा बजट में रोजगार सृजन पर भी खास ध्यान दिया जाएगा.
ये भी पढें: Delhi Budget 2025-26: व्यापारी संगठनों से CM रेखा गुप्ता ने की मुलाकात, महत्वपूर्ण सुझाव मिले
27 साल बाद आज दिल्ली का बजट पेश करेगी BJP सरकार
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta reaches the Hanuman Temple in Connaught Place to offer prayers ahead of the presentation of the first Budget of this government today pic.twitter.com/i0P1c2H7Oj
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कितना रहेगा दिल्ली का बजट?
पिछले साल आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 77,000 करोड़ रुपये कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, इस बार दिल्ली का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.
बजट पर चर्चा और वोटिंग कब होगी?
बजट पेश होने के बाद 26 मार्च को विधानसभा में इस पर आम चर्चा होगी, जिसमें सभी दलों के विधायक अपनी राय रखेंगे. 27 मार्च को बजट पर वोटिंग होगी, जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा.
दिल्ली की जनता को क्या मिलेगा?
- यमुना सफाई अभियान: सरकार प्रदूषित यमुना को साफ करने के लिए विशेष फंड आवंटित कर सकती है.
- इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: नई सड़कों, फ्लाईओवर और सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे.
- बुनियादी सेवाओं को मजबूती: स्वास्थ्य, शिक्षा और जल आपूर्ति जैसी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा.
- रोजगार के अवसर: युवाओं के लिए नई नौकरियों के अवसर बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.
दिल्ली का बजट आम जनता की जरूरतों को कितना पूरा करेगा, यह तो बजट पेश होने के बाद ही साफ होगा. लेकिन बीजेपी सरकार इसे जनता के अनुकूल बनाने का दावा कर रही है. अब देखना होगा कि विपक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और आम लोग इस बजट को कैसे देखते हैं.