
Kartik Aaryan Sreeleela Romantic Moment: बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार कार्तिक आर्यन और Pushpa 2 फेम किस्सिक गर्ल श्रीलीला की जोड़ी इन दिनों चर्चा में है. दोनों जल्द ही अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म के टीजर लॉन्च के बाद से ही इस फ्रेश जोड़ी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. हाल ही में, श्रीलीला का कार्तिक की फैमिली के साथ एक अनदेखा वीडियो वायरल हुआ, जिससे उनके लिंक-अप की चर्चाएं तेज हो गईं. इसी बीच, अब कार्तिक ने खुद अपनी को-स्टार और रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. क्या Kartik Aaryan को डेट कर रही हैं Sreeleela? फैमिली सेलिब्रेशन में दिखी खास बॉन्डिंग (Watch Viral Video)
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से पहली ऑफिशियल तस्वीर साझा की है, जिसमें वह श्रीलीला के साथ चाय डेट पर नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों किसी चाय बागान के बीच बैठे हैं, चारों ओर हरियाली नजर आ रही है. उनके सामने दो कप चाय रखे हैं. तस्वीर में जहां श्रीलीला नीचे देख रही हैं, वहीं कार्तिक प्यारभरी नजरों से उन्हें निहारते दिख रहे हैं. श्रीलीला ने पेस्टल पिंक ड्रेस पहनी हुई है, जबकि कार्तिक लॉन्ग हेयर और स्क्रफी लुक में नजर आ रहे हैं.
'तू मेरी जिंदगी है':
View this post on Instagram
इस रोमांटिक तस्वीर के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, "तू मेरी जिंदगी है ." अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यही उनकी फिल्म का नया टाइटल हो सकता है. हालांकि, इस पर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. लेकिन फैंस को इस नई जोड़ी से प्यार हो गया है और वे कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. अब देखना होगा कि मेकर्स कब फिल्म के नाम और बाकी डिटेल्स की घोषणा करते हैं.