ICC Women's Cricket World Cup Qualifier 2025 All Squads: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए सभी टीमों ने जारी की पूरी स्क्वाड, देखिए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
पाकिस्तान महिला U19 टीम(Credit: X/@T20WorldCup)

ICC Women's Cricket World Cup Qualifier 2025 All Squads: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 में कुल छह राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी, जिनका लक्ष्य शीर्ष दो स्थानों पर काबिज होकर भारत में अक्टूबर 2025 में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करना होगा. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में 9 अप्रैल 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक खेला जाएगा. यह मुख्य टूर्नामेंट के क्वालिफायर का छठा संस्करण है, जबकि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 13वां संस्करण होगा. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान नेपियर वनडे से पहले जानें मैकलीन पार्क की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 में भाग लेने वाली छह टीमें पाकिस्तान, आयरलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की महिला क्रिकेट टीमें हैं. इनमें बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने 2022-2025 आईसीसी महिला चैंपियनशिप में 7वें से 10वें स्थान पर रहने के कारण क्वालिफाई किया है, जबकि स्कॉटलैंड और थाईलैंड ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग के आधार पर प्रवेश किया है. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर स्थित दो मैदानों लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड और गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. आइए, अब सभी छह टीमों की पूरी स्क्वाड पर नजर डालते हैं.

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 में भाग लेने वाली टीमों की फुल स्क्वाड:

पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: फातिमा सना (कप्तान), नाजीहा अल्वी, गुल फिरोज़ा, सिद्रा अमीन, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज़, डायना बेग, सादिया इकबाल, नशरा संधू, मुनीबा अली, रमीम शमीम, शव्वाल जुल्फिकार, सैयदा अरोब शाह, नतालिया परवेज, सिद्रा नवाज़।

आयरलैंड महिला राष्ट्रीयक्रिकेट टीम: गेबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कोल्टर रेली, अलाना डाल्जेल, लॉरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, आर्लीन केली, लुईस लिटिल, सोफी मैकमैहन, जेन मैगुइरे, किआ मैकार्टनी, कारा मरे, लिया पॉल, ओरला प्रेंडरगेस्ट (उपकप्तान)

थाईलैंड महिला  राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जल्द घोषित की जाएगी

बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, इशमा तंजीम, दिलारा अख्तर, शरमिन अख्तर सुप्ता, सोभना मोस्तरी, शोरना अख्तर, जननातुल फिरदौस सुमोना, राबेया, फाहिमा खातून, फरिहा इस्लाम त्रिसना, फरजाना हक, शंजिदा अख्तर मगला, मरुफा अख्तर, रितु मोनी

वेस्टइंडीज महिला  राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल, आलिया एलेन, अफी फ्लेचर, चेरी ऐन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जनीलिया ग्लासगो, चिनले हेनरी, जैडा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरु, अश्मिनी मुनिसार, करिश्मा रामहरक, स्टेफनी टेलर, राशदा विलियम्स

स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: कैथरीन ब्रायस (कप्तान), क्लो एबेल, अब्बी एटकेन-ड्रमंड, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), डार्सी कार्टर, प्रियनाज चटर्जी, कैथरीन फ्रेजर, ऐल्सा लिस्टर (विकेटकीपर), अब्ताहा मकसूद, मेगन मैककॉल, हन्ना रेनी, नैमा शेख, रेचल स्लेटर, पिपा स्प्रौल, एलेन वॉटसन (विकेटकीपर)