Karnataka Muslim Reservation: कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में भारी हंगामा, मंत्री किरेन रिजिजू ने डिप्टी सीएम DK शिवकुमार के बयान को लेकर घेरा; VIDEO

Karnataka Muslim Reservation: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा संविधान में बदलाव के लिए मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए कथित बयान लगातार विरोध हो रहा है. शिवकुमार के बयान का विरोध राज्यसभा में भी सोमवरा को देखने को मिला. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू  (Kiren Rijiju) ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Deputy CM DK Shivkumar) के बयान का मुद्दा उठाया.

 किरेन रिजिजू ने डीके शिवकुमार को घेरा

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में सवाल किया कि कांग्रेस बताए कि वह संविधान क्यों बदलना चाहती है. कांग्रेस के बड़े नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम खुलेआम कह रहे हैं कि समय आने पर संविधान भी बदला जा सकता है। वे मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलना चाहते हैं.उनके इस बयान को लेकर देश की जनता जानना चाहती है कि वे संविधान क्यों बदलना चाहते हैं. यह भी पढ़े: Karnataka Muslim Reservation: मुस्लिम आरक्षण को लेकर घमासान, राज्य सरकार ने विरोधियों को दिया जवाब

शिवकुमार के बयान पर खरगे ने दी सफाई

राज्यसभा में हंगामे के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, कहा- "कोई नहीं बदल सकता बाबा साहेब का संविधान, हम भारत जोड़ने का काम करते हैं, भारत को तोड़ने वाले हमें न बताएं"

जानें डीके शिवकुमार ने कहा था.

दरअसल, डीके शिवकुमार से सवाल पूछा गया था कि आलोचना हो रही है कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण मान्य नहीं है. इस पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा, "हां, मैं सहमत हूं। देखते हैं कोर्ट क्या कहता है. हमने कुछ शुरुआत की है। मुझे पता है कि लोग कोर्ट जाएंगे। अच्छे दिन का इंतजार करते हैं, अच्छे दिन आएंगे. बहुत सारे बदलाव हैं. संविधान बदलेगा। ऐसे फैसले भी हैं जो संविधान को बदल देते हैं.

सरकारी ठेकों में मुसलमानों को मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण

कर्नाटक सरकार ने सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है, जिसको लेकर कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया. जिस विधेयक का बीजेपी विरोध कर रही हैं.