Viral Video: कई लोग रिलैक्स करने के लिए स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में स्विम करने के बाद आराम फरमाना पसंद करते हैं, लेकिन जरा सोचिए आप किसी होटल के छत पर बने स्विमिंग पूल में आराम फरमा रहे हों, सूरज ढल रहा हो और हल्की-हल्की ठंडी हवा बह रही हो, तभी अचानक से धरती हिलने लगे तब क्या होगा? दरअसल, बैंकॉक (Bangkok) में हाल ही में आए भूकंप के दौरान एक कपल (Couple) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. बताया जा रहा है कि 28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप (Earthquake) का असर थाईलैंड में भी देखने को मिला था, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई. उसी दौरान बैंकॉक के एक लग्जरी होटल में कपल स्विमिंग पूल में रिलैक्स कर रहा था, तभी अचानक से भूकंप आ गया और फिर जो हुआ, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को Khaosod - ข่าวสด नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- एक वक्त के लिए कपल का कलेजा मुंह को आ गया होगा, जबकि दूसरे ने लिखा है- भूकंप आ गया है और इन्हें रोमांस करना है. यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर की गहराई से निकलकर किनारे पर आया अजीबो-गरीब जीव, गुलाबी सिर और लंबे शरीर को देख उड़े लोगों के होश
स्विमिंग पूल में रिलैक्स करते समय आया भूकंप
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल पूल के किनारे लेटा हुआ है, लेकिन तभी अचानक से भूकंप का झटका महसूस होने लगता है. देखते ही देखते होटल की पूरी इमारत हिलने लगती है और भूकंप के भारी झटकों की वजह से पूल का पानी उफान मारने लगता है. भूकंप के झटकों से घबराकर कपल तुरंत पूल से बाहर निकलने की कोशिश करता है. भूकंप के तेज झटकों के चलते होटल की ऊपरी मंजिल पर पानी की धाराएं गिरने लगती हैं और यह मंजर काफी भयावह हो जाता है.











QuickLY