Viral Video: समंदर की गहराई से निकलकर किनारे पर आया अजीबो-गरीब जीव, गुलाबी सिर और लंबे शरीर को देख उड़े लोगों के होश
तट पर दिखा रहस्यमय जीव (Photo Credits: X)

Viral Video: हमारी प्रकृति ने अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए हैं, जिससे समय-समय पर पर्दा उठता है और लोग उसे जानकर हैरत में पड़ जाते हैं. कई बार समंदर की गहराइयों से ऐसे रहस्यमय जीव बाहर निकलकर आ जाते हैं, जिनकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है. जब ऐसे जीव दिखाई देते हैं तो लोगों के होश ही उड़ जाते हैं, इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक रहस्यमय जीव (Mysterious Creature) समंदर की गहराई से निकलकर किनारे पर तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के बीच धरती का अंत, प्रलय के संकेत जैसी चर्चा शुरु हो गई है. इस रहस्यमय जीव के गुलाबी सिर और लंबे शरीर को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह अजीब सा दिखने वाला जीव ब्लैंकेट ऑक्टोपस है, जो आमतौर पर समंदर की गहराई या खुले समंदर में पाए जाते हैं. कुछ संस्कृतितियों में गहरे समंदर के जीवों का तट के करीब आना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी के अंदर ऑक्टोपस ने मजे से की शार्क की सवारी, दोनों की यारी ने जीता सबका दिल

समंदर के तट पर नजर आया अजीबो-गरीब जीव

वायरल हो रहे वीडियो में जो दुर्लभ समुद्री जीव नजर आ रहा है, उसे ब्लैंकेट ऑक्टोपस कहा जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि समंदर की गहराई में रहने वाला यह जीव तट के बेहद करीब तैर रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. समंदर के तट पर इस रहस्यमय जीव को देखने के बाद कुछ लोगों ने पारंपरिक सिद्धांतों को याद किया है तो कई लोगों ने तर्क दिया है क्या दुनिया का अंत निकट है. बताया जा रहा है यह वीडियो दो साल पुराना है, जिसे अमेरिका के हार्बर समुद्री तट के किनारे फिल्माया गया था और अब यह फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.