IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ बना सकतें ये 5 रिकॉर्ड, यहां देखें CSK कप्तान के आंकड़े
रुतुराज गायकवाड़ (Photo: X)

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings IPL 2025: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 11वां मैच आज यानी 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का तीसरा मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में लगातार दो मुकाबला हार कर उतर रही है. ऐसे में वह अपने घरेलु मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी. रियान पराग के हाथों में फिर एक बार कमान होगी. जबकि चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ जीत और पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हारकर इस मैच में उतरेगी. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे. जिनपर सभी की निगाहें होंगी. ऐसे में आइए जानतें हैं गायकवाड़ इस मैच में क्या रिकॉर्ड बना सकतें हैं.

यह भी पढें: RR vs CSK Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

1. टी20 में 5000 रन पूरे करने के लिए 73 रनों की जरूरत

रुतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में अपने करियर के 5000 रन पूरे करने से सिर्फ 73 रन दूर हैं. ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहते हैं तो इस आंकड़े को भी छू लेंगे.

2. टी20 में भारत में 4000 रन पूरे करने के लिए 29 रनों की जरूरत

दूसरा रिकॉर्ड जो सीएसके कप्तान इस मैच में पूरा कर सकते हैं. वह यह है कि उन्हें भारत में टी20 में 4000 रन पूरे करने के लिए 29 रनों की जरूरत है. उनकी खेल शैली को देखते हुए. यह रिकॉर्ड उम्मीद से पहले आ सकता है और वह आरआर के खिलाफ अगले मैच में यह बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं.

3. एशिया में टी20 में 450 चौके पूरे करने के लिए 2 चौकों की जरूरत

ऋतुराज गायकवाड़ एक बेहतरीन प्लेयर हैं. जिनके पास एक कुछ अच्छे शॉट्स हैं और टाइमिंग के लिए जाने जातें हैं. ऐसे में आज के मैच में वे एक और रिकॉर्ड जिसे रुतुराज गायकवाड़ तोड़ सकते हैं. वह यह है कि वह एशिया में टी20 क्रिकेट में 450 चौके लगा सकते हैं; वह इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से सिर्फ दो चौके दूर हैं.

4. आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्कों की जरूरत है

गायकवाड़ आईपीएल में 100 छक्के लगाने के बेहद ही करीब हैं. इस प्रभावशाली उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें बस छह छक्कों की जरूरत है. ऐसे में अगर वे एक बड़ी पारी खेलने में सफल रहते है तो इस उपलब्धि को वह अपने नाम कर सकतें हैं.

5. टी20 में ओपनर के तौर पर 450 चौके पूरे करने के लिए 6 चौकों की जरूरत है

रुतुराज गायकवाड़ भी टी20 क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर 450 चौकों तक पहुंचने से सिर्फ छह चौकों की दूर हैं. गायकवाड़ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो गैप में चौकों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अगर वे ओपन करने आते हैं तो इस रिकॉर्ड को भी हासिल कर लेंगे.