Eid 2025: तमिलनाडु के मदुरै में पढ़ी गई ईद-उल-फित्र की नमाज, पूरे भारत में कल धूमधाम से मनाई जाएगी ईद! (Watch VIDEO)
(Photo Credits ANI)

Eid 2025: ईद का चांद सऊदी अरब, यूईए, ओमान समेत खादी देशों में नजर आने के बाद आज इन देश में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जा रही है. वहां तमिलनाडू के मदुरै में आज लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी. वहीं पूरे भारत में कल धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जायेगा, ईद का त्योहार मनाये जाने से पहले लोग आज शाम को ईद का चांद देखने की कोशिश करेंगे.

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दी  ईद की मुबारकबाद

नमाज अदा करने के लिए लोग तमिलनाडु के मदुरै में सुबह-सुबह मस्जिदों और ईदगाहो में पहुंचे. जहां पर ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे की ईद की मुबारकबाद दी. यह भी पढ़े: Ramadan 2025 Mehndi Designs: रमजान के पाक महीने में अपनी हथेलियों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें मनमोहक डिजाइन्स

नमाज अदा की गई

तमिलनाडू के मदुरै में लोग 1 मार्च से रोज थे. 29 मार्च को उनके रोजे का 29 वां रोजा था.  29 रोजे के बाद मदुरै के लोग आज 30 मार्च को सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों के साथ ईद का त्योहार मानते हैं.  मदुरै के लोग हर साल भारत में मनाये जाने वाले ईद के त्योहार से एक दिन पहले ईद-उल-फ़ित्र की नमाज अदा करते हैं.