Eid 2025 Mehndi Designs: सऊदी अरब में शव्वाल 1446 (Shawwal) महीने का चांद दिखाई देने के बाद आज (30 मार्च 2025) ईद (Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है, जबकि भारत में 31 मार्च 2025, सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. भारत में रमजान (Ramzan) का पवित्र महीना 2 मार्च 2025 से शुरु हुआ था और करीब एक महीने तक रोजा रखने के बाद अब मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार मनाने जा रहे हैं. ईद यानी ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के दसवें महीने यानी शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है, जबकि इस्लामिक कैलेंडर के रमजान महीने की 29वीं या 30वीं रात को चांद दिखता है, उसके बाद ईद मनाने की पुष्टि होती है.
शव्वाल का चांद नजर आने के बाद अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग ईद का त्योहार मनाने के लिए नए कपड़े पहनते हैं, महिलाएं सजती-संवरती हैं और अपने हाथों पर मेहंदी रचाती हैं. मेहंदी को इस पर्व का अहम हिस्सा माना जाता है, ऐसे में आप भी ईद-उल-फितर के खास मौके पर अपने हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ईद स्पेशल मेहंदी के इन लेटेस्ट डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Eid 2025 Mehndi Designs: ईद-उल-फितर के पर्व को बनाएं बेहद खास, अपने हाथों और पैरों में रचाएं मेहंदी के ये सुंदर डिजाइन्स
ईद स्पेशल चांद वाली मेहंदी
ईद-उल-फितर स्पेशल मेहंदी डिजाइन
ईद के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
मीठी ईद स्पेशल बैकहैंड मेहंदी
आसान और मनमोहक ईद स्पेशल मेहंदी
रमजान ईद स्पेशल मेहंदी डिजाइन
ईद स्पेशल बैकहैंड मेहंदी डिजाइन

ईद स्पेशल फ्रंटहैंड मेहंदी डिजाइन

ईद के दिन सुबह जल्दी उठकर लोग स्नान के बाद नए कपड़े पहनते हैं और मस्जिद में नमाज अदा करते हैं. नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर लोग एक-दूसरे को ईद मुबारक कहते हैं. इस दिन मीठी सेवइयां, शीर खुरमा और अन्य स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, फिर परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मिलकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ईद पर बच्चों को ईद में कोई तोहफा या पैसे देने की परंपरा होती है. गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए हर कोई इसकी खुशियां बांटता है और गरीब व जरूरतमंदों की मदद करता है.













QuickLY