Eid-ul-Fitr 2025 Mehndi Designs: इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीने रमजान (Ramadan) का आखिरी हफ्ता चल रहा है और ईद (Eid) की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे महीने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने वाले मुसलमानों को अब शिद्दत से रमजान ईद (Ramzan Eid) का इंतजार है, ताकि वो हर्षोल्लास के साथ इसका जश्न मना सकें. इस साल भारत में रमजान महीने की शुरुआत रविवार, 2 मार्च 2025 से हुई थी और अब रमजान ईद 31 मार्च 2025 या फिर 1 अप्रैल 2025 को मनाई जा सकती है. चांद देखने के हिसाब से इन दो में से कोई एक दिन तय हो सकता है. दरअसल, इस्लामी कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित है और हर हिजरी महीने की शुरुआत चांद के दीदार से तय होती है. ईद-उल-फितर इस्लामी महीने शव्वाल (Shawwal) की पहली तारीख को मनाई जाती है.
इस्लामिक चंद्र महीने में 29 या 30 दिन होते हैं, इसलिए हर साल ईद की तारीख बदलती रहती है और इस्लाम के जानकर चांद देखकर तिथि की पुष्टि करते हैं. रमजान ईद यानी ईद-उल-फितर के दिन लोग सुबह नमाज अदा करने के बाद इस पर्व की मुबारकबाद देते हैं. लोग नए कपड़े पहनते हैं और महिलाएं सजने-संवरने के अलावा अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाती हैं. ऐसे में ईद के पर्व को खास बनाने के लिए आप अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी के इन सुंदर डिजाइन्स को रचा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Eid 2025 Mehndi Design for Leg: रमजान ईद पर मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से निखारे अपने पैरों की सुंदरता, देखें मनमोहक डिजाइन्स
रमजान ईद के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
ईद-उल-फितर स्पेशल मेहंदी डिजाइन
ईद के लिए लेटेस्ट सिंपल मेहंदी डिजाइन
रमजान ईद के लिए खास मेहंदी डिजाइन
पैरों के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
ईद मुबारक 2025 पैरों के लिए मेहंदी
यह भी पढ़ें: Ramadan Mehndi Design 2025: रमजान में अपनी हथेलियों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, इन लेटेस्ट डिजाइन्स को जरूर करें ट्राई
ईद स्पेशल बैक हैंड मेहंदी

ईद स्पेशल फ्रंट हैंड मेहंदी

ईद उल फितर का मतलब है ‘रोजा खोलने का त्योहार'. यह रमजान के पूरे होने का जश्न होता है. जो इबादत, दान और खुद को जानने-समझने का महीना होता है. गौरतलब है कि एक महीने तक रोजा रखने के बाद जब शव्वाल का चांद आसमान में नजर आता है तो अगले दिन धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाता है. रमजान ईद (Ramzan Eid) को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr), ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr), मीठी ईद Meethi Eid) जैसे कई नामों से जाना जाता है.













QuickLY