Eid 2025 Mehndi Design for Leg: रमजान ईद पर मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से निखारे अपने पैरों की सुंदरता, देखें मनमोहक डिजाइन्स
रमजान ईद 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Eid 2025 Mehndi Design for Leg: माह-ए-रमजान का महीना (Ramadan) अब खत्म होने को है और हर कोई ईद की तैयारियों में जुट गया है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के नौंवे महीने रमजान का दुनिया भर के मुसलमानों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस महीने 29 से 30 दिन तक रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं. रोजे की शुरुआत सूर्योदय से पहले सहरी के साथ होती है और शाम को सूर्यास्त के बाद इफ्तार के साथ रोजा खोला जाता है. एक महीने तक रोजा रखने के बाद जब शव्वाल का चांद आसमान में नजर आता है तो अगले दिन धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाता है. रमजान ईद (Ramzan Eid) को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr), ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr), मीठी ईद Meethi Eid) जैसे कई नामों से जाना जाता है.

ईद का त्योहार सिर्फ खुशियों का त्योहार ही नहीं, बल्कि रोजों के एवज में अल्लाह से मिला ईनाम भी माना जाता है. नए कपड़े पहनकर और लजीज पकवानों का लुत्फ उठाते हुए लोग इस पर्व को मनाते हैं, जबकि महिलाएं सजने-संवरने के अलावा अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाती हैं. इस अवसर पर आप भी इन मनमोहक डिजाइन्स से रमजान ईद पर मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से अपने पैरों की सुंदरता में गजब का निखार ला सकती हैं. यह भी पढ़ें: Ramadan Mehndi Design 2025: रमजान में अपनी हथेलियों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, इन लेटेस्ट डिजाइन्स को जरूर करें ट्राई

ईद पर पैरों में लगाए ये खूबसूरत मेहंदी

पैरों के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन

पैरों के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

ईद पर पैरों पर लगाएं ये आसान डिजाइन

पैरों के लिए ट्रे़डिशनल मेहंदी डिजाइन

रमजान ईद 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

पैरों के लिए मनमोहक डिजाइन

रमजान ईद 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

इस साल 2 मार्च 2025 से रमजान महीने की शुरुआत हुई है और अब माह-ए-रमजान अपने अंतिम चरण पर है. यही वजह है कि रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के अलावा लोग ईद मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. चांद रात के दिन ईद का चांद नजर आने के बाद शव्वाल (Shawwal) महीने की पहली तारीख को सुबह के समय लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करके अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. उसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक (Eid Mubarak) कहते हैं. इस साल 31 मार्च 2025 को रमजान ईद मनाए जाने की संभावना है.