Hindu New Year 2025: दिल्ली में 'हिंदू नववर्ष' मनाएगी बीजेपी सरकार, नवरात्रि में करेगी 'फलाहार पार्टी' का आयोजन; सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
(Photo Credits BJP)

Hindu New Year 2025: दिल्ली की भाजपा सरकार ने पहली बार हिंदू नववर्ष 'चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर' को बड़े स्तर पर मनाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि इस अवसर पर नवरात्रि के दौरान ‘फलाहार पार्टी’ समेत कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. समारोह की शुरुआत 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा में एक विशेष कार्यक्रम के साथ होगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि होंगी.

इस कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे.

ये भी पढें: Hindu New Year 2025: कब मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष 2025? जानें कब शुरू होगा विक्रम संवत 2082

नवरात्रि में विशेष आयोजन

दिल्ली सरकार ने इस बार नवरात्रि के दौरान बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन करने का फैसला किया है. फलाहार पार्टी के साथ ही भजन संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे. शहरभर में जगह-जगह रामायण पाठ, देवी जागरण और शोभायात्राओं का आयोजन किया जाएगा.

संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर

सरकार का कहना है कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली में हिंदू नववर्ष को भव्य रूप से मनाने की परंपरा शुरू की जाएगी. यह आयोजन सभी के लिए आस्था और उत्सव का अवसर होगा."

इस भव्य आयोजन को लेकर दिल्ली के विभिन्न धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने भी खुशी जताई है. शहर के मंदिरों और धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से सजाया जाएगा.

एजेंसी इनपुट के साथ...