Surya Grahan 2025 in India: बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है 2025 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें टाइमिंग और देखने का सही तरीका
Credit-(Latestly.Com)

Surya Grahan 2025 in India: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 29 मार्च को लगने जा रहा है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा, जिसमें चंद्रमा सूर्य के कुछ हिस्से को ढक देगा. ग्रहण की कुल अवधि लगभग चार घंटे की होगी. खास बात यह है कि इसे डबल सनराइज इफेक्ट यानी 'दो सूर्योदय' के रूप में भी देखा जाएगा. यह खगोलीय घटना अमेरिका, कनाडा, ग्रीनलैंड और आइसलैंड के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा. लेकिन भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा.

हालांकि, भारतीय लोग इसे नासा और अन्य खगोलीय संगठनों की लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ऑनलाइन देख सकते हैं.

ये भी पढें:  Surya Grahan & Horoscope 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण कब है! जानें 12 राशियों के लिए यह हानिकारक है या लाभकारी!

सूर्य ग्रहण 2025: टाइमिंग (भारतीय समयानुसार)

  • ग्रहण शुरू होने का समय: दोपहर 2:20:43 बजे
  • ग्रहण का अधिकतम असर: शाम 4:17:27 बजे
  • ग्रहण समाप्त होने का समय: शाम 6:13:45 बजे

क्या है डबल सनराइज इफेक्ट?

इस बार का सूर्य ग्रहण खास इसलिए है, क्योंकि यह कुछ जगहों पर सूर्योदय के समय होगा. इसका मतलब यह है कि जब सूर्य उग रहा होगा, तब ग्रहण पहले से ही शुरू हो चुका होगा. जब ग्रहण खत्म होगा, तब ऐसा लगेगा जैसे सूर्य दोबारा उग रहा हो. इसी कारण इसे डबल सनराइज इफेक्ट कहा जा रहा है.

भारत में सूर्य ग्रहण क्यों नहीं दिखेगा?

सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी का सही एंगल होना जरूरी होता है. इस बार ग्रहण के दौरान भारत में सूर्य सही पोजीशन में नहीं होगा, इसलिए यह यहां नहीं दिखेगा. हालांकि, आप इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं.

कैसे देखें सूर्य ग्रहण?

अगर आप इस सूर्य ग्रहण को देखना चाहते हैं, तो नंगी आंखों से न देखें. क्योंकि इससे आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है. इसे देखने के लिए विशेष सोलर व्यूइंग ग्लासेस या हैंडहेल्ड सोलर व्यूअर का इस्तेमाल करें, जो हानिकारक किरणों को रोक सके.