NZ W vs AUS W 3rd T20 2025 Live Streaming: तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला (Photo: @AusWomenCricket/@T20WorldCup)

New Zealand Women National Cricket Team vs Australia Women National Cricket Team 3rd T20I 2025 Live Streaming: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 26 मार्च को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वेलिंगटन (Wellington) के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 7:15 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. ऐसे में मेहमान टीम की नजरें तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज में न्यूजीलैंड को सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. न्यूजीलैंड की कमान सूजी बेट्स के हाथों में होगी. जबकि ताहलिया मैकग्राथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगी. दोनों टीमों के बीच उम्मीद होगी.

यह भी पढें: Who Is Vipraj Nigam: कौन है विपराज निगम? जिसनें IPL डेब्यू मैच में गेंद और बल्ले से मचाया कोहराम, जानें रोचक बातें

 

न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 26 मार्च भारतीय समयानुसार सुबह7:15 बजे से वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कहां देखें?

न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा फैनकोड, सोनी लिव और प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

न्यूजीलैंड महिला: सुजी बेट्स (कप्तान), ईडन कार्सन, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, रोज़मेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु

ऑस्ट्रेलिया महिला: ऑस्ट्रेलिया महिला: ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एशले गार्डनर (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।