
Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2025 Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का पांचवां मैच आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कमान संभालेंगे. वहीं पंजाब किंग्स के पास श्रेयस अय्यर के रूप में एक नया कप्तान है जो 11 साल में टीम को अपने पहले फाइनल में ले जाने की उम्मीद करेगा. दोनों टीमों ने ऑक्शन में जॉस बटलर, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेंन ,मैक्सवेल सहित कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा. जिस वजह एक संतुलित टीम नजर आ रही है. ऐसे में आइए जानतें हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कैसी होगी.
यह भी पढें: IPL 2025: आशुतोष शर्मा को आया 'मेंटर' शिखर धवन का फोन; दिल्ली कैपिटल्स को जिताया था हारा हुआ मैच
गुजरात टाइटन्स
गुजरात टाइटन्स की ओर से इस मैच में जॉस बटलर और कप्तान शुभमन गिल ओपन करते हुए नजर आ सकतें हैं. दोनों ही विस्फोटक खिलाड़ी हैं. वहीं नंबर तीन पर साईं सुदर्शन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकतें हैं. मिडल ऑर्डर में शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन सुंदर खेल सकतें हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज नजर आ सकतें हैं. इम्पैक्ट प्लेयर में ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर और रविश्रीनिवासन साई किशोर में से कोई एक हो सकता है.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल एक संतुलित टीम नजर आ रही है. टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले दो खिलाड़ियों को रिटेन कर एक नई टीम बनाई। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकतें हैं. जबकि नंबर तीन पर कप्तान श्रेयस अय्यर खुद खेल सकतें हैं. वहीं मिडिल आर्डर में मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और ग्लेन मैक्सवेल हो सकतें हैं. इसके अलावा सूर्यांश शेडगे और नेहाल वढेरा में कोई प्लेइंग 11 में खेल सकता हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मार्को जानसेन,लौकी फर्गुसन और युजवेंद्र चहल होंगे। इम्पैक्ट प्लेयर में कुलदीप सेन, यश ठाकुर,हरप्रीत बराड़, और नेहाल वढेरा में से कोई एक खेल सकता हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर और रविश्रीनिवासन साई किशोर
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा/सूर्यांश शेगड़े, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: कुलदीप सेन, यश ठाकुर,हरप्रीत बराड़