
MHADA Mumbai Lottery: मुंबई में रहने वाला हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रह सके. यह सपना अब मुंबई के BMC के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत कर्मचारियों का साकार होने जा रहा है. मुंबई नगर निगम प्रशासन (BMC) मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) के साथ मिलकर अपने कर्मचारियों के लिए 4,700 घरों के लिए लॉटरी आयोजित करने जा रहा है.
घरों की कीमत 12.60 लाख रुपये है
कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाने वाले इन मकानों की कीमत 12.60 लाख रुपये है. मुंबई महानगरपालिका की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले इन घरों के लिए जल्द ही लॉटरी निकाली जाएगी. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery: मुंबई में BMC कर्मचारियों के लिए म्हाडा की 4,700 घरों की बंपर लॉटरी, करीब 12 लाख में मिलेगा पक्का मकान; mhada.gov.in पर ऐसे करें आवेदन
आवेदन के बाद जल्द ही लॉटरी निकाली जायेगी.
म्हाडा आवेदन के बाद कुल 4,700 मकानों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. ऐसे में, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में काम करने वाले कर्मचारी यदि अपना सपना घर खरीदना चाहते हैं, तो वे mhada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो चुकी है. हालांकि बीएमसी और म्हाडा की तरफ से लॉटरी घोषित करने के तारीख के बारे में ऐलान नहीं हुआ. लेकिन कहा जा रहा है कि आवेदन जमा होने के बाद लॉटरी निकालने के तारीख के बारे में ऐलान होगा.
मुंबई के माहूल में मिलेगा घर
दरअसल, मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने विकास परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के लिए मुंबई के माहूल में ये घर बनाए थे. इनमें से 13,000 घर पहले से ही खाली पड़े थे, और इन घरों का खर्च बीएमसी को उठाना पड़ रहा था. इस स्थिति से निपटने के लिए, म्हाडा ने इन घरों को बीएमसी को सौंप दिया था. अब बीएमसी इन्हें अपने कर्मचारियों को बेचेगी. माहूल में बने इन इमारतों में स्कूल, अस्पताल और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
5 साल बाद इन घरों को बेचा जा सकता है
यदि कोई बीएमसी कर्मचारी इन घरों को खरीदता है, तो वह लॉटरी के द्वारा इसे प्राप्त कर सकता है. अगर किसी कारणवश वह इस घर को बेचना चाहता है, तो वह 5 साल बाद इसे बेच सकता है. यह लॉटरी बीएमसी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा है, जिससे वे अपनी घर की सपना को पूरा कर सकते हैं.