
Samsung Electronics Co-CEO Han Jong-hee Dies: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन हान जोंग-ही का 63 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उद्योग सूत्रों के अनुसार, उन्हें बीते सप्ताहांत हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 1962 में जन्मे हान जोंग-ही को टीवी इंडस्ट्री के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता था. उनकी अगुवाई में सैमसंग ने लगातार 19 वर्षों तक दुनिया की नंबर 1 टीवी ब्रांड की पोजीशन बनाए रखी.
कंपनी के अंदर उन्हें "मिस्टर राइनोसरस" (गैंडा) कहा जाता था, क्योंकि वे कड़ी मेहनत और हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए जाने जाते थे.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन हान जोंग-ही का निधन
[Breaking] Samsung Electronics Vice Chairman Han Jong-hee dies of a heart attack.https://t.co/7Uf1xGEDPg
— Jukanlosreve (@Jukanlosreve) March 25, 2025
सैमसंग में लंबा और शानदार करियर
हान जोंग-ही 1988 में सैमसंग के टीवी डेवलपमेंट टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने कंपनी के डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को नए मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 2021 में उन्हें वाइस चेयरमैन के पद पर प्रमोट किया गया और तब से वह डिवाइस एक्सपीरियंस (DX) डिवीजन का नेतृत्व कर रहे थे, जो सैमसंग के टीवी, होम अप्लायंसेज और स्मार्टफोन बिजनेस की जिम्मेदारी संभालता है.
आखिरी दिनों तक काम में सक्रिय रहे
हान जोंग-ही निधन से कुछ ही दिन पहले तक अपने काम में पूरी तरह सक्रिय थे. बीते बुधवार को उन्होंने कंपनी की जनरल शेयरहोल्डर्स मीटिंग में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने टेक्नोलॉजी लीडरशिप को फिर से हासिल करने और नई ग्रोथ रणनीतियों पर फोकस करने की बात कही थी.
इसके बाद उन्होंने शंघाई, चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने Appliance & Electronics World Expo (AWE) 2025 में हिस्सा लिया और लोकल मार्केट का विश्लेषण किया.
सैमसंग के चेयरमैन की BYD से अहम मुलाकात
इस बीच, सैमसंग के चेयरमैन ली जे-योंग ने चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता BYD के मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने बीजिंग में हुई चाइना डेवलपमेंट फोरम में भाग लेने के बाद सोमवार को यह दौरा किया. सूत्रों के मुताबिक, ली ने BYD के चेयरमैन वांग चुआनफू से संभावित बिजनेस पार्टनरशिप को लेकर बातचीत की.
हान जोंग-ही का अचानक निधन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. उनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता को सैमसंग और पूरी इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी.