उत्तर प्रदेश: अपने शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई प्याज और लहसुन की वरमाला

उत्तर प्रदेश: अपनी शादी के दिन वाराणसी (Varanasi) में एक जोड़े ने भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार माला का आदान-प्रदान किया, लेकिन ये माला फूलों की बजाय प्याज और लहसुन से बनाई गई थी. इस शादी में आए मेहमानों ने दूल्हा दुल्हन को प्याज भी गिफ्ट किए. ये जोड़ी ऐसा कर प्याज की आसमान छूती हुई कीमतों पर बयान देना चाहती थी. इस बारे में समाजवादी पार्टी के कमल पटेल ने कहा, "पिछले एक महीने से प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसलिए अब लोग प्याज को सोने की तरह कीमती मानने लगे हैं. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने प्याज और लहसुन की माला का इस्तेमाल किया है. प्याज की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई है. ''

समाजवादी पार्टी के एक अन्य नेता सत्य प्रकाश ने कहा कि.' नया दंपति प्याज की ऊंची कीमतों का विरोध करना चाहता है और इसलिए उसने अपनी शादी में फूलों की जगह प्याज और लहसुन की माला पहनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "दूल्हा और दुल्हन ने प्याज और अन्य खाद्य वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों का विरोध करके एक संदेश देने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी ने इस तरह के मुद्दों के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन किए हैं. यह जोड़े के लिए एक ऐतिहासिक घटना है. सपा नेताओं के अनुसार वाराणसी के बाजारों में प्याज की कीमत में वृद्धि जारी है.

देखें ट्वीट:

 यह भी पढ़ें: प्याज की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, 180 के करीब पहुंचा दाम, आंखो से बह रहे हैं आंसू

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा मुंबई, कोलकाता, नागपुर, महाराष्ट्र सहित कई कई राज्यों में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. आम जनता के लिए प्याज खाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है.

ख़बरों के अनुसार इस सिलसिले में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने देश में विदेश व्यापार की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी ने 4,000 टन प्याज तुर्की से आयात करने का नया ठेका दिया है. यह प्याज जनवरी के मध्य तक देश में आएगा. साथ ही एमएमटीसी ने 15,000 टन प्याज मंगाने के तीन नए टेंडर जारी किए हैं.