VIDEO: इतनी बड़ी लापरवाही! मध्य प्रदेश के सलकनपुर के देवी धाम मंदिर में रोपवे ट्रॉली की छत पर बैठकर किया दो युवकों ने सफर, भयावह वीडियो आया सामने
Credit-(X,@uffyeh1)

सिहौर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सिहौर जिले में सलकानपुर स्थित मां बिजासन मंदिर से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर रोपवे की ट्रॉली पर बैठकर दो युवक सफ़र करते हुए नजर आएं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है और दोनों युवक रोपवे ट्रॉली की छत पर बिना किसी सुरक्षा उपायों के बैठे हुए है. जबकि इस दौरान उनके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती थी. नवरात्री होने की वजह से रोजाना मंदिर में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे है.

रोप वे में भी अच्छी खासी भीड़ रोजाना होती है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब यहां की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @uffyeh1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Jharkhand Ropeway Accident: अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोका गया, सीएम हेमंत सोरेन ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

रोपवे ट्रॉली की छत पर बैठे दिखे दो युवक 

रोपवे के संचालक का बयान

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई. इसके बाद पुलिस ने रोपवे के संचालक से जानकारी ली. तो उसने बताया की ये दोनों रोपवे के कर्मचारी थे और रोपवे की रूटीन चेकिंग कर रहे थे.

बिना सुरक्षा के बैठे थे रोपवे ट्रॉली के ऊपर

रूटीन चेकिंग के दौरान दोनों कर्मचारियों ने किसी भी तरह के सुरक्षा के उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया था. जिसके कारण पुलिस ने संचालक को चेतावनी दी है.पुलिस ने रोपवे संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में कोई भी कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के ट्रॉली पर न बैठे.