नई दिल्ली:- प्याज ( Onions) की लगातार बढ़ती कीमतें तकरीबन हर किसी की आंखों में आंसू ला चुकी हैं. लेकिन ये आंसू थमने का नाम नहीं ले रही है. क्योंकि दाम में अब भी इजाफा जारी है. देश के कई हिस्सों में प्याज 150 रूपये किलो के हिसाब से बिक रहा है, तो वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इसकी कीमत 180 रूपये किलो तक पहुंच चूका हैं. मदुरै के ट्रेडर के अनुसार जो लोग 5 किलो प्याज खरीदा करते थे. वे अब 2 किलो ही प्याज ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अच्छी क्वालिटी के प्याज की कीमत 180 रूपये हैं और लो क्वालिटी का प्याज 120- 130 रूपये किलो से बिक रहा है. देश के हर राज्य में प्याज की कीमतें अपनी चरम सीमा पार कर रही हैं. वहीं लोग सस्ते प्याज की कीमत मांग अब सरकार से करने लगे हैं.
वहीं दिल्ली की राजधानी दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले चार गुने ऊंचे दाम पर प्याज बिक रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं के लिए प्याज का स्वाद लेना मुहाल हो गया है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में पिछले साल 29 नवंबर 2018 में प्याज का थोक भाव जहां 2.50-16 रुपये प्रति किलो था. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्याज ने लोगों को बेहाल कर रखा है. यहां एक किलो प्याज खरीदने के 150 रूपये चुकाना पड़ रहा है. इसके अलावा हैदराबाद में 80 रूपये किलो बताया जा रहा है.
Tamil Nadu: Onions being sold for Rs 120-180 in Madurai. Shanmuga Priyan, an onion trader says,"Onion prices have shot up. Customers who were buying 5kgs are now only buying 2kgs.We are selling good quality onions for Rs180/kg. Lower quality onion is priced between Rs 120-130/kg" pic.twitter.com/P7wemdMxaF
— ANI (@ANI) December 5, 2019
बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों ने केंद्र सरकार का मुसीबत बढ़ा दी है. केंद्र सरकार को विपक्ष के आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. खुदरा बाजार में प्याज की आसमान छूती कीमतों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में संसद में कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन किया. जिसमें जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी शामिल थे.
15 जनवरी तक देश में आएगा 21000 टन प्याज
गौरतलब हो कि देश में 15 जनवरी तक 21,000 टन आयातित प्याज आने की संभावना है जिसके ठेके हो चुके हैं. इसके अलावा एमएमटीसी ने 15,000 टन प्याज आयात के तीन नए टेंडर जारी किए हैं. देश के बाजारों में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में सरकार प्रयास कर रही है, जिसके तहत प्याज का आयात करने के साथ-साथ घरेलू स्तर पर प्याज की आपूर्ति व वितरण की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. यह भी पढ़ें:- अजब मध्यप्रदेश की गजब कहानी: खेत से 30 हजार रुपये के प्याज की खड़ी फसल उखाड़ ले भागे चोर.
इस सिलसिले में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में विदेश व्यापार की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी ने 4,000 टन प्याज तुर्की से आयात करने का नया ठेका दिया है. यह प्याज जनवरी के मध्य तक देश में आएगा. साथ ही, एमएमटीसी ने 15,000 टन प्याज मंगाने के तीन नए टेंडर जारी किए हैं.