बेंगलुरु, कर्नाटक: बेंगलुरु के भुवनेश्वरिनगर में एक युवक को खुद का स्पा खोलना महंगा पड़ गया. पहले जहां वह काम करता था, उसी स्पा की मालकिन ने उस पर गैंग बनाकर हमला कर दिया. युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, उसे किडनैप किया गया और जिंदा जलाने की धमकी तक दे डाली गई. इस मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते है कि महिला कुछ लोगों के साथ स्पा सेंटर पहुंचती है और पीड़ित के साथ मारपीट करती है. इसके बाद इस महिला के साथ पहुंचे उसके साथ भी इस शख्स के साथ जमकर मारपीट करते है. बताया जा रहा है कि इसके बाद इस पीड़ित को कार में बिठाकर भी ले जाया गया और वहां भी उसके साथ मारपीट की गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TOI नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bengaluru Delivery Boy: बेंगलुरु में Zepto डिलीवरी बॉय की दादागिरी! ग्राहक से बहस के बाद जमकर की मारपीट, हैरान करनेवाला वीडियो आया सामने (Watch Video)
स्पा में घुसकर महिला ने की मारपीट
A #Bengaluru man named Belliappa (also known as Sanju PB), who owns a salon, was violently #assaulted and #kidnapped by a gang led by a woman named Smitha (alias Nisha). The attack was reportedly due to business rivalry, as Belliappa had opened a rival spa after leaving Smitha’s… pic.twitter.com/Hb6fBNfp5F
— durgeshkdubey (@ToolsTech4All) May 31, 2025
स्पा में घुसकर मारपीट
यह चौंकाने वाली घटना 29 मई की रात करीब 8 बजे की है, जब कव्या नाम की महिला अपने साथियों के साथ एक स्पा में घुसी और वहां काम कर रहे संजू नामक युवक को सिगरेट पीते हुए बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसने संजू के सिर, पीठ और चेहरे पर लात-घूंसे बरसाए. साथ ही हमलावरों ने स्पा की CCTV केबल्स भी काट दीं ताकि कोई सबूत न बचे.
किडनैप कर कार में ले जाया गया
इसके बाद हमलावरों ने संजू को जबरन उठाकर एक नीली स्विफ्ट कार में बैठाया और उसे दसराहल्ली मेन रोड होते हुए जक्कूर की ओर ले गए.रास्ते में चाकू और बीयर की बोतलों से हमला किया गया. पीड़ित संजू का कहना है कि हमलावरों ने उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी भी दी.जांच में सामने आया है कि संजू पहले कव्या के स्पा में काम करता था, लेकिन बाद में उसने नौकरी छोड़ दी और अपनी पत्नी के साथ मिलकर खुद का स्पा शुरू किया. इसी बात से नाराज़ होकर कव्या ने बदला लेने की योजना बनाई और हमला कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद संजू की पत्नी ने CCTV फुटेज देखकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन में कव्या, महम्मद, स्मिता और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी से संपर्क भी किया है. इसी दबाव में गिरोह ने संजू को पुलिस स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गया.











QuickLY