Bengaluru Delivery Boy: बेंगलुरु में Zepto डिलीवरी बॉय की दादागिरी! ग्राहक से बहस के बाद जमकर की मारपीट, हैरान करनेवाला वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@BoldandStrong77)

बेंगलुरु,कर्नाटक: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक Zepto डिलीवरी एजेंट ने 21 मई को एक 30 वर्षीय कारोबारी को कथित रूप से बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसे खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया. ये पूरी घटना कारोबारी के घर पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस घटना के बाद अब ग्राहकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए है. सामने आएं वीडियो में देख सकते है कि पहले एक महिला के साथ डिलीवरी बॉय बहस करता है और इसके बाद जब पीड़ित उसे समझाने उसके पास पहुंचता है तो डिलीवरी बॉय आपा खो देता है और जमकर शख्स को मुक्के मारता है. इस दौरान घर की महिलाएं भी इस डिलीवरी बॉय को रोकने की कोशिश करती है.

इस घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें आई है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @BoldandStrong77 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ghaziabad Shocker: जोमैटो डिलीवरी बॉय और ग्राहक के बीच हुई मारपीट, डिलीवरी बॉय ने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर फायरिंग कर गाडियों में की तोड़फोड़ (Watch Video)

डिलीवरी बॉय ने ग्राहक के साथ की मारपीट

गलत पते के कारण हुआ विवाद

ये घटना बसवेश्वरनगर के जजेस कॉलोनी की बताई जा रही है. पीड़ित शशांक एस ने बताया कि उसकी भाभी ने ज़ेप्टो ऐप से ग्रॉसरी ऑर्डर की थी. जब डिलीवरी एजेंट विष्णुवर्धन दोपहर करीब 1:50 बजे सामान पहुंचाने आया, तो पता मेल न खाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जब शशांक बीच-बचाव करने पहुंचा, तो एजेंट ने गालियां देनी शुरू कर दी और उसके सिर पर लगातार घूंसे बरसाने लगा.

पीड़ित के सिर में गंभीर चोट

पीड़ित शशांक ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में संपर्क किया, जहां डॉक्टरों ने सिर की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि की. डॉक्टरों का कहना है कि यदि चोट सामान्य तरीके से नहीं भरी, तो सर्जरी करनी पड़ सकती है. शशांक ने इस घटना की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की और हमले का CCTV वीडियो भी सार्वजनिक किया.

घटना पर ज़ेप्टो का जवाब

इस गंभीर घटना के बाद Zepto कंपनी ने बयान जारी कर खेद जताया. कंपनी ने कहा, 'हमें हुई असुविधा पर खेद है. हमारे लिए प्रोफेशनल आचरण सर्वोपरि है और हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं.

पुलिस ने डिलीवरी बॉय पर किया मामला दर्ज

शशांक की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत आरोपी डिलीवरी एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर संकलित किया गया है.