ICC New Rules 2025: आईसीसी ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव, जून से बदल जाएंगे रूल; बस एक क्लिक पर जानें क्या है नए नियम?
क्रिकेट

ICC Announces New Rules: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी (ICC) कुछ नए नियम लाए हैं. जून से नए नियम लागू करने जा रही है. वनडे मैचों में अब फिर से एक ही गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. फिलहाल मैच की शुरुआत से दोनों सिरों से 2 नई गेंदों का उपयोग होता है. अब नए नियमों के तहत 35वें ओवर के बाद से सिर्फ एक ही गेंद से मैच होगा. सीमित ओवरों के इंटरनेशनल मुकाबलों में ये नियम जुलाई से लागू हो जाएंगे. वनडे में दो नई गेंदों के इस्तेमाल के अलावा कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम में बदलाव के साथ बाउंड्री लाइन पर पकड़े जाने वाले कैच के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया हैं. इन नियमों में हो रहे बदलाव का सबसे अधिक असर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिलेगा. इन नए नियमों से गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होगा. यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Series 2025 Live Telecast DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

वनडे क्रिकेट में होगा सबसे बड़ा बदलाव

पिछले कुछ सालों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा पूरी तरह से देखने को मिल रहा है, जिसमें दोनों छोर से दो नई गेंद होने की वजह से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. अब वनडे मैचों में गेंद के इस्तेमाल को लेकर सबसे बड़ा बदलाव किया गया है. अब 50 ओवर की एक पारी में शुरुआत के 1 से 34 ओवर तक 2 नई गेंदों का उपयोग होगा. इसके बाद 35वें ओवर से 50वें ओवर तक इन्हीं में से किसी एक गेंद से मैच खेला जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने वनडे में 2 गेंदों के प्रयोग को लेकर अब नियम में जो बदलाव किया है उसमें 17-17 ओवर्स तक 2 गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा. वनडे में ये नया नियम 2 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज से लागू होगा.

बाउंड्री लाइन पर कैच और डीआरएस को लेकर भी नए नियम

अब आईसीसी ने बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ने के अलावा डीआरएस के नियम में भी कुछ बदलाव करने का मन बना लिया है. इन नियमों को लेकर जल्द ही जानकारी दी जाएगी.

कन्कशन सब्स्टीट्यूट के नियम में भी होगा बदलाव

बता दें कि आईसीसी ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के नियम में भी बदलाव का फैसला किया है. नए नियम के मुताबिक, अब टीमों को मैच शुरू होने से पहले ही कन्कशन रिप्लेसमेंट के लिए अपने पांच खिलाड़ियों के नाम मैच रेफरी को देना अनिवार्य हैं. इसमें एक विकेटकीपर, एक स्पिनर, एक ऑलराउंडर, एक बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज का नाम होगा. ऐसे में अगर मुकाबले के दौरान कोई खिलाड़ी कन्कशन की वजह से बाहर होता है तो उसी की ही तरह दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद ये नियम लागू होंगे जब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा.

कब से लागू होगा नियम

मौजूदा नियम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में लागू रहेंगे. डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जाएगा. नए खेल नियम अगले टेस्ट चैंपियनशिप सीजन से लागू होंगे, जिसकी शुरुआत 17 जून को गाले में श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट से होगी. वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी यही बदलाव लागू होंगे. वनडे के नए नियम 2 जुलाई से और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में बदलाव 10 जुलाई के पहले मैच से लागू किए जाएंगे.