प्याज (Onion) की बेतहाशा बढ़ती कीमत से हर कोई परेशान है. प्याज के दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. इस बीच, प्याज की चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं. बाजार में प्याज के आसमान छूते भावों के चलते अब प्याज की फसल किसान (Farmer) के खेत में भी सुरक्षित नहीं है. दरअसल, एक अनोखे मामले में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर एक गांव में अज्ञात चोर एक किसान के खेत से 30,000 रुपये कीमत की प्याज की फसल (Onion Crop) ही उखाड़ कर चुरा ले गए.
नारायणगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर. एस. बिलवाल ने बताया कि जिले के रिछा बच्चा गांव के किसान जितेन्द्र कुमार ने मंगलवार को आवेदन देकर शिकायत की है कि सोमवार रात को अज्ञात बदमाश उसके खेत से चार बीघा रकबे में बोई गई प्याज की लगभग सात क्विंटल फसल उखाड़ कर ले गए. इससे उसे लगभग 30,000 रुपये का नुकसान हुआ है.
MP: A farmer in Richha village of Mandsaur claims that his onion crop was uprooted & stolen from farm, by thieves. ASP says "He has filed complaint that onion crop worth Rs 30000 has been stolen. SHO has gone to his farm, further action will be taken as soon as he returns."(3.12) pic.twitter.com/kb2B4fDjZZ
— ANI (@ANI) December 3, 2019
उन्होंने बताया कि किसान ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि बदमाश खेत से कच्ची प्याज उखाड़ ले गए जबकि उसके हरे पत्ते खेत में ही पटक गए. यह भी पढ़ें- सोना-चांदी चुराने वाले चोरों की नजर प्याज पर, नासिक से गोरखपुर भेजी गई 20 लाख रुपये की प्याज चोरी!
पिछले कई माह से बाजार में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और सामान्यत: 15-20 रुपये प्रति किलो के भाव से मिलने वाला प्याज 80 -100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. बिलवाल ने बताया कि वह किसान के खेत पर जाकर मौके का मुआयना करने के बाद मामले में आगे जांच करेंगे.
भाषा इनपुट