VIDEO: हॉलीवुड एक्ट्रेस Sydney Sweeney के बाथवाटर से बना साबुन, ग्राहकों को फ्री में खरीदने का मिला ऑफर; सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Photo- instagram/@sydney_sweeney

Sydney Sweeney Bathwater Soap: हॉलीवुड एक्ट्रेस और 'यूफोरिया' फेम सिडनी स्वीनी ने ऐसा कदम उठाया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. उन्होंने अपने नहाने के पानी से बना एक खास साबुन लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘Bathwater Bliss’ रखा गया है. जी हां, आपने सही पढ़ा – ये साबुन उसी पानी से तैयार हुआ है जिसमें सिडनी ने असली में नहाया है. यह अजीबो-गरीब मार्केटिंग स्टंट सिडनी ने ‘Dr. Squatch’ नाम की एक मेन्स ग्रूमिंग ब्रांड के साथ मिलकर किया है. यह ब्रांड नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और हल्के-फुल्के अंदाज में प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए जाना जाता है.

इस साबुन की शुरुआत भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रही. पहले सिडनी ने Dr. Squatch के लिए एक ऐड शूट किया था, जिसमें वह बाथटब में बैठकर नेचुरल साबुन की तारीफ कर रही थीं.

ये भी पढें: आपके शैंपू, लोशन और साबुन में छिपा हो सकता है कैंसर का खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

'सिडनी स्वीनी' के बाथवॉटर से बनाया गया साबुन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Squatch (@drsquatch)

‘Dr. Squatch’ ने लॉन्च किया ‘Bathwater Bliss’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Squatch (@drsquatch)

हॉलीवुड एक्ट्रेस और 'यूफोरिया' फेम हैं सिडनी स्वीनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sydney Sweeney (@sydney_sweeney)

जिस पानी से नहाया, उसी से साबुन बनवा दिया

उसी शूट के दौरान उन्होंने वाकई नहाया और ब्रांड ने उस पानी को संभालकर रखा. अब उसी 'खास' पानी का इस्तेमाल कर ये लिमिटेड एडिशन साबुन – Bathwater Bliss बनाया गया है. सिडनी ने बताया कि इस साबुन की खुशबू उनके वॉशिंगटन स्टेट की गांव वाली जिंदगी से प्रेरित है. इसमें रगड़ देने वाली रेत, पाइन की छाल, काई और फर जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स हैं, जो इसे एक दमदार और मर्दाना खुशबू देते हैं.

सिडनी ने इस प्रोडक्ट को उन कमेंट्स और ट्रोल्स को जवाब देने के लिए लॉन्च किया है, जिनमें लोग मजाक में या गंभीरता से उनके नहाने के पानी की मांग करते रहते थे. उन्होंने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, "जब लोग आपके नहाने के पानी की डिमांड करने लगें, तो या तो उसे नजरअंदाज करो या फिर उसे साबुन बना दो."

ग्राहकों को फ्री में साबुन खरीदने का ऑफर

ये साबुन ना सिर्फ चर्चा का विषय बना है, बल्कि इसे लेकर एक गिवअवे भी चल रहा है. 29 मई से 5 जून तक Dr. Squatch इंस्टाग्राम पर 100 फ्री साबुन देगा. इसके लिए यूजर्स को उनका पेज फॉलो करना, एक खास पोस्ट को लाइक करना और उस पर कमेंट करना होगा.

बाकी लोगों के लिए यह साबुन 6 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन ध्यान रहे, यह अल्ट्रा लिमिटेड एडिशन है और सिर्फ 5,000 साबुन ही बनाए गए हैं. यानी अगर आपको खरीदना है, तो जल्दी करनी होगी.

सिडनी ने नेचुरल ऑप्शंस अपनाने की दी सलाह

सिडनी का मानना है कि यह 'अजीब' प्रोडक्ट भी एक पॉजिटिव मैसेज दे रहा है. लोग केमिकल भरे साबुन छोड़कर नेचुरल ऑप्शंस अपनाएं.