Mainpuri Sex Scandal: 'भाजपा से महिला नेत्री का कोई नाता नहीं': मैनपुरी के 130 अश्लील वीडियो कांड पर सियासी घमासान, जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार (Watch Video)

Mainpuri Sex Scandal: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सामने आए 130 अश्लील वीडियो वायरल कांड ने तूल पकड़ लिया है. मामले में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष के बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि युवक ने अपनी पत्नी के लिए बनाए गए 130 से अधिक निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में अब सियासत भी गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा और उसके नेताओं पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,

“भाजपाई नेताओं और उनके परिजनों के कुकृत्यों के सिलसिलेवार खुलासों की कड़ी में मैनपुरी से ‘130 वीडियो’ का महाभंडाफोड़ हुआ है. ये कांड भाजपा के कुख्यात कर्नाटक कांड से भी टक्कर लेता दिख रहा है.”

ये भी पढें: Mainpuri Shocker: बंदूक की नोक पर हैवानित! मैनपुरी में 4 साल के बेटे के सामने दलित महिला से गैंगरेप

भाजपा से महिला नेत्री का कोई नाता नहीं: जयवीर सिंह

अखिलेश यादव का बीजेपी पर कटाक्ष

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के बेटे के 130 से अधिक अश्लील वीडियो वायरल

भाजपा की महिला विंग में सन्नाटा छा जाएगा: अखिलेश

अखिलेश ने आगे लिखा, “अब महिलाएं भाजपाइयों के साए से भी दूर हटकर चलने लगेंगी और भाजपा की महिला विंग में सन्नाटा छा जाएगा. कोई भी महिला अपने मान-सम्मान की परवाह करते हुए भाजपा से दूरी बना लेगी.''

अखिलेश यादव सामाजिक मुद्दों पर ध्यान दें: जयवीर

इस सियासी हमले पर पलटवार करते हुए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “जिस महिला को भाजपा नेत्री बताया जा रहा है, उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. वह महिला कभी भी भाजपा की अधिकृत नेत्री नहीं रही है. काफी समय पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उसे निकाल दिया गया था. पार्टी के किसी कार्यक्रम में उसे न बुलाया जाता है, न ही उसका कोई पद है. इस मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं – एक महिला थाने में और एक कोतवाली में. प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

अखिलेश यादव के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए जयवीर सिंह बोले, “अखिलेश यादव को कोई भी हल्का विषय मिल जाता है, तो वह ट्वीट जरूर करते हैं. ये कोई नई बात नहीं है। बेहतर होता अगर वह गंभीर विषयों पर ट्वीट करते.”