SN Mishra Shot Dead: प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या, घर में सोते समय शूटर ने खिड़की से मारी गोली
Representative Image

SN Mishra Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित सेंट्रल एयर कमांड के सुरक्षित कैम्पस में एयर फोर्स के इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं. हत्या बीती रात घर में सोते समय हमलवारों ने घर की चार दिवारी फांदकर अंदर घुसे इसके बाद उन्हें खिड़की से गोली मार दी. जिससे उनकी जान चली गई.

 प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की हत्या

पुलिस के अनुसार रात 3 बजे उन्हें गोली मारी गई. एसएन मिश्रा की हत्या के बाद उनकी पत्नी और बेटे ने पुलिस को घटना के बारे में बताकर शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है. यह भी पढ़े: Jharkhand: अपराध की घटनाओं को लेकर हेमंत सरकार पर भाजपा हमलावर, मरांडी बोले- नृशंस हत्याओं की जिम्मेदारी लें सीएम

ऐसे मारी गोली

बताया जा रहा है कि हमलवार उनके घर में घूंसने के बाद उनमे से एक अज्ञात हमलावर ने बंगले के लॉन की तरफ से उन्हें आवाज दी. आवाज सुनते ही मिश्रा ने खिड़की खोली. जैसे ही खिड़की खुली, हमलावर ने गोली मार दी और तुरंत वहां से फरार हो गया.

निजी रंजिश की आशंका

आशंका जताई जा रही है. किसी निजी रंजिश में एनएन मिश्रा की हत्या हत्या की गई हैं. हालंकि यह जांच का विषय हैं . जब तक हमलवार पदन नहीं लिए जाते हैं. तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है