Mumbai: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, सऊदी में जॉब दिलाने का झांसा देकर सात युवकों से ठगे 8.75 लाख रुपये
Credit-(File Photo)

मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नौकरी दिलाने के नाम पर सात युवाओं से 8.75 लाख रुपये की ठगी की गई. आरोपी मोहम्मद अबुतालिब सैयद ने सऊदी अरब के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में नौकरी दिलाने का वादा किया, लेकिन उन्हें धोखा देकर वहां भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ितों को सऊदी अरब के एक बड़े अस्पताल में आकर्षक नौकरी दिलाने का वादा किया था. लेकिन हकीकत में, पांच पीड़ितों को अस्पताल की जगह मुर्गी फार्म में सफाई का काम दिया गया. उन्होंने वहां एक महीने तक काम किया और फिर वापस भारत भेज दिया गया, जबकि दो अन्य पीड़ितों के पासपोर्ट कभी प्रोसेस ही नहीं किए गए.

एलन मस्क की मां बनकर ठगे 72 लाख रुपये; रिटायर्ड कैप्टन से धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला.

कैसे हुआ धोखा?

इस पूरे मामले की शिकायत मुहम्मद सय्यदुर रहमान मुहम्मद अब्दुल हमीद (41) ने जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. शिकायतकर्ता के मुताबिक, नवंबर 2023 में अबुतालिब से मुलाकात हुई थी. उसने कहा कि सऊदी के एक नामी अस्पताल को तुरंत कर्मचारियों की जरूरत है और वह वीजा व नौकरी दिलाने की व्यवस्था कर सकता है.

इस झांसे में आकर सात युवाओं ने कुल 8.75 लाख रुपये आरोपी को दे दिए. इनमें से पांच मुहम्मद सरीम अहमद, राशिद अहमद, मुहम्मद इस्माइल अली, मुहम्मद जमालुद्दीन और बदरुद्दीन फारूक अहमद को रियाद भेज दिया गया, लेकिन वहां जाकर पता चला कि उन्हें अस्पताल में नहीं, बल्कि एक पोल्ट्री फार्म में सफाई का काम करना होगा.

भारत लौटकर समझ आई सच्चाई

एक महीने तक जबरदस्ती पोल्ट्री फार्म में काम करवाने के बाद पीड़ितों को वापस भारत भेज दिया गया. जब वे मुंबई लौटे, तब उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विदेश में नौकरी का लालच पड़ सकता है भारी

  • अगर आप भी विदेश में नौकरी की योजना बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें:
  • किसी भी एजेंट या व्यक्ति पर बिना जांच-पड़ताल किए भरोसा न करें.
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसियों से ही संपर्क करें.
  • वीजा और नौकरी से जुड़ी आधिकारिक जानकारी खुद वेरिफाई करें.
  • किसी भी अनजान व्यक्ति को बड़ी रकम एडवांस में न दें.

मुंबई पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. देशभर में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां बेरोजगारी का फायदा उठाकर ठग भोले-भाले युवाओं को अपने जाल में फंसा लेते हैं.