LSG vs PBKS TATA IPL 2025 Scorecard: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने मचाया तांडव, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2025) मैच का 13वां मुकाबला 1 अप्रैल(मंगलवार) को लखनऊ( Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला गया. पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और LSG को 171/7 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी ने खेली उपयोगी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (0) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (2) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, निकोलस पूरन (44 रन, 30 गेंद) और आयुष बदोनी (41 रन, 33 गेंद) ने अहम पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

अब्दुल समद ने 12 गेंदों में 27 रन बनाकर पारी के अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए. अय्यर मार्कराम (28 रन, 18 गेंद) ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल (1/22) और लकी फर्ग्यूसन (1/26) ने भी अहम योगदान दिया.

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही। प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 34 गेंदों में 69 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने पावरप्ले में ही टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर (52* रन, 30 गेंद) और नेहल वढेरा (43* रन, 25 गेंद) ने पंजाब को बिना किसी दबाव के जीत तक पहुंचा दिया. अय्यर और वढेरा के बीच 82 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.

पंजाब ने 16.2 ओवर में ही 177/2 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की. LSG के गेंदबाजों के लिए यह मैच निराशाजनक रहा. सिर्फ दिग्वेश सिंह ही प्रभावी साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके. बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और कोई भी पंजाब के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं बना सका.