Fact Check: 21 जून 2020 को लगे साल के पहले सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) का नजारा भारत समेत एशिया, अफ्रीका, प्रशांत महासागर, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में नजर आया. कुंडलाकार या चूड़ामणी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) की यह खगोलीय घटना रविवार सुबह 9.15 बजे से शुरू हुई, जिसका समापन दोपहर 03.04 बजे होगा. सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में सूर्य एक चमकती हुई अंगूठी की तरह दिखाई दिया, इसलिए इसे रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) कहा जा रहा है. सूर्य ग्रहण के दौरान इस खगोलीय घटना की कई अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस बीच सूर्य ग्रहण की कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिन्हें लेकर यह दावा किया जा रहा है कि सूर्य ग्रहण के दौरान यूएस-कनाडा की बॉर्डर (US-Canada Border) पर आसमान में दो सूरज (2 Sun Appears) दिखाई दिए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि यूएस-कनाडा सीमा पर दो सूर्य एक साथ दिखाई दिए, लेकिन हकीकत तो यह है कि वायरल हो रही तस्वीरें में एक वास्तविक सूर्य है और दूसरा चंद्रमा है. इस तरह की घटना को मून हंटर्स (Moon Hunters) के तौर पर जाना जाता है. ऐसा केवल तब होता है जब पृथ्वी अपनी धुरी बदलती (Earth Changes its Axis) है. जब सूर्य और चंद्रमा आसमान में एक साथ दिखाई देते हैं, उस दौरान चंद्रमा, सूर्य की तरह प्रकाशमान दिखाई देता है. साल 2020 के पहले सूर्य ग्रहण के दौरान ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
देखें तस्वीरें-
2day 2 Suns have appeared on the US-Canada border
1 is true Sun & the other is Moon.
This is known as Moon Hunters & only occurs when Earth changes its axis. Moon & the Sun r born @ d same time & d moon reflects d light of dsun with such an intensity that it reminds of a 2nd sun. pic.twitter.com/5m7nipqMqU
— Naiti Agarwal (@MissNobody72) June 21, 2020
एक और ट्वीट-
Two #suns have appeared on the, one is the true #sun and the other is the #moon. This phenomenon is known as #Moon_Hunters and only occurs when the #Earth changes its axis.
So beautiful!!!"😍😍😍#SaturdayMorning #SaturdayThoughts #SaturdayMotivation pic.twitter.com/XCklaCNigc
— Girish Sharma 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@girishsharma161) June 20, 2020
दरअसल, हंटर के चंद्रमा (Hunter’s Moon) का दो सूर्यों के ऑप्टिकल इल्यूजन से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह हार्वेस्ट मून (Harvest Moon) के बाद के पूर्ण चंद्रमा का एक नाम है. उत्तरी गोलार्ध हार्वेस्ट चंद्रमा कभी सिंतबर और कभी अक्टूबर में दिखाई देता है, जबकि हंटर का चंद्रमा (Hunter’s Moon) अक्टूबर या नवंबर के आसपास दिखाई देता है. हंटर्स मून वास्तव में बड़े या चमकीले नहीं होते हैं और इसका आकाश में नकली सूर्य के भ्रम से कोई संबंध नहीं है. बता दें कि पिछले साल यानी 2019 में भी इसी तरह की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि दो सूरज आसमान में दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: राजस्थान के जालोर में आसमान से गिरा उल्कापिंड जैसा रहस्यमय टुकड़ा, ट्विटर पर लोगों ने बताया एलियन का मास्क- देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि आसमान में व्यावहारिक रूप से दो सूर्य नहीं हो सकते हैं, लेकिन कभी-कभी सूर्य का प्रतिबिंद दूसरे चंद्रमा की तरह दिखाई देता है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह आमतौर पर तब होता है जब आकाश में बर्फ के क्रिस्टल मौजूद होते हैं जो आइने के रूप में काम करते हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप कॉपी पेस्ट करके इस पोस्ट को शेयर करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से दावे की दोबारा जांच कर लें.
Fact check
सूर्य ग्रहण 2020 के दौरान यूएस-कनाडा बॉर्डर पर आसमान में एक साथ दो सूरज दिखे. पहला वास्तव में सूर्य है और दूसरा चंद्रमा, जिसे हंटर्स मून कहा जाता है.
ये तस्वीरें यूएस-कनाडा बॉर्डर की नहीं है और हंटर्स मून का दो सूर्य के ऑप्टिकल भ्रम से कोई लेना देना नहीं है.