SRH vs LSG IPL 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत बना सकतें ये तीन रिकॉर्ड, ऐसा करते ही इस खास लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
Rishabh Pant (Photo: @LucknowIPL/x)

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants TATA IPL 2025: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का सातवां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का इस सीजन का दूसरा मैच होगा. सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश इस मैच में दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी पहली जीत के तलाश में होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी इस मैच में नए कप्तान ऋषभ पंत करेंगे. जिनके ऊपर सभी की निगाहें होंगी. ऋषभ पंत का बल्ला पहले मैच में खामोश रहा था और बिना खाता खोले आउट हो गए थे. हालांकि अजा इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. ऐसे में आइए जानतें हैं आज के मैच ऋषभ पंत कौन से तीन रिकॉर्ड बनाएंगे.

यह भी पढें: SRH vs LSG Likely Playing 11 IPL 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महामुकाबला, ऋषभ पंत की नजरें पहली जीत पर होगी, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

1. भारत में 350 टी20 बाउंड्री से 8 चौके दूर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत आज एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर सकतें हैं. दरअसल, पंत को घरेलू धरती पर टी20 में 350 चौके लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए आठ चौकों की जरूरत है. वर्तमान में 342 बाउंड्री लगाए हैं. पंत अपने करियर में 37% टी20 रन चौकों के माध्यम से बनाए हैं.

2. 300 आईपीएल बाउंड्री से 4 चौके दूर

एलएसजी कप्तान को आईपीएल इतिहास में 300 चौके तक पहुंचने वाले 25वें खिलाड़ी बनने के लिए चार चौकों की जरूरत है. वर्तमान में ऋषभ पंत 111 मैचों में 296 चौके लगाए हैं. अगर पंत ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह रिद्धिमान साहा को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर शिखर धवन है. जिन्होंने सबसे ज्यादा 768 चौके लगाए हैं.

3. 100 आईपीएल आउट करने से 2 आउट दूर

एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल अपने कर सकतें हैं. दरअसल, 100 आईपीएल आउट करने से सिर्फ दो आउट दिर. पंत ने अब तक आईपीएल में कुल 98 आउट किए हैं. जिसमें 74 कैच और 23 स्टंपिंग है. अगर पंत दो कैच या स्टंपिंग आउट कर देते हैं तो वह आउट का शतक पूरा करने वाले चौथे विकेटकीपर बन जाएंगे. उन्होंने रिद्धिमान साहा को पीछे छोड़ दिया जबकि एमएस धोनी 191 आउट के साथ सूची में शीर्ष पर हैं.

img