
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants TATA IPL 2025 Playing 11: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का सातवां मैच आज यानी 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से करारी शिकस्त. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का 286 रन बनाए. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की दूसरी जीत पर होगी. पैट कमिंस की अगुवाई करेंगे. जबकि ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं.
यह भी पढें: IPL 2025: गुवाहाटी में RR बनाम KKR मैच के दौरान मैदान पर पहुंचा शख्स, छुए रियान पराग के पैर
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में लखनऊ की नजरें इस मैच को हर हाल में जीतने की होगी. ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि मिचेल मार्श और निकोलस पूर्ण जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद के पास मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी लाइनअप है. इसके अलावा यह अपना पहला मैच जीत कर आ रही है. ऐसे में में प्लेइंग 11 में बदलाव होने संभावना काफी कम है. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करेंगे. जबकि नंबर तीन ईशान किशन खेलेंगे. मिडिल आर्डर में नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन होंगे. वहीँ तेज गेंदबाजी की अगुवाई मोहम्मद शमी और पैट कमिंस करेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. जबकि सलामी जोड़ी में फिर एक बार एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श नजर आएंगे. जबकि नंबर तीन निकोलस पूरन खेल सकतें हैं. इसके अलावा मिडिल आर्डर में ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और डेविड मिलर के ऊपर जिम्मेदारी होगी. वहीं गेंदबाजी में आवेश खान की वापसी हो सकती हैं. जो चोट के बाद प्रैक्टिस में वापस लौटे थे. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, शाहबाज़ अहमद और रवि बिश्नोई टीम के मेन बॉलर होंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर: एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खा
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर
