
MP Board 5th 8th Result 2025 Update: एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाओं के रिजल्ट बहुत जल्द जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और mpbse.nic.in पर रोल नंबर डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें दोनों कक्षाओं के 25 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई तक हो सकता है जारी, घोषित होने के बाद mahahsscboard.in पर ऐसे चेक करें परिणाम
एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 तिथि
एमपी बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तिथि के बारे में जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि रिजल्ट अगले महीने यानी अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं. पिछले साल 23 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था. इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि एमपी बोर्ड अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में 5वीं और 8वीं कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है.
एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
अब 5वीं और 8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
यहां मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
छात्र अपना रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं रिजल्ट 2025 में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा पास करने के लिए आपको सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. हालांकि, इससे कम अंक आने पर आप कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें.