Fact Check: क्या सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट 2 साल बढ़ा दी गई है? PIB ने किया बड़ा खुलासा, वायरल दावे को बताया फर्जी
Photo- @PIBFactCheck/X

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) की उम्र में 2 साल की बढ़ोतरी कर दी है. इस दावे के अनुसार, अब सरकारी कर्मचारी 60 की जगह 62 साल की उम्र में रिटायर होंगे. हालांकि, सरकार की आधिकारिक एजेंसी PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है.

PIB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

ये भी पढें: Fact Check: केंद्र सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप मुहैया कराएगी? पीआईबी ने वायरल खबर को बताया फर्जी

क्या सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट 2 साल बढ़ा दी गई है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है#PIBFactCheck

क्या है वायरल दावा?

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र को 2 साल बढ़ाने का फैसला लिया है. इस खबर को सच मानकर कई लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है.

PIB ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों पर भरोसा न करें और किसी भी जानकारी की पुष्टि आधिकारिक स्रोतों से करें.

फेक न्यूज़ से रहें सतर्क

आज के डिजिटल युग में फेक न्यूज तेजी से फैलती है. ऐसी अफवाहों से बचने के लिए हमेशा सरकारी वेबसाइट या आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी की पुष्टि करें. अगर आपको कोई खबर संदिग्ध लगती है, तो PIB फैक्ट चेक या संबंधित सरकारी विभाग से इसकी सच्चाई जानने की कोशिश करें.