Saudi Arab Me Eid Kab Hai: सऊदी अरब में ईद कब हो सकती है, यहां जानें तारीख
रमजान 2025 चांद का दीदार (Photo Credits: X)

Saudi Arab Me Eid Kab Hai: इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के नौंवे महीने रमजान (Ramzan) का हर मुसलमान को बेसब्री से इंतजार रहता है, इस पाक महीने में रोजा रखकर दुनियाभर के मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं और फिर 29-30 रोजे के बाद ईद (Eid) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. रमजान के तीसरे अशरे की शुरुआत होते ही ईद के जश्न की तैयारियां भी जोरों शोरों से शुरू हो जाती हैं. जैसे-जैसे रमजान का महीना अपने अंतिम चरण पर होता है, हर कोई ईद के चांद का दीदार करने के बेकरार हो जाता है. जैसे ही आसमान में शव्वाल का चांद नजर आता है, वैसे ही लोग चांद मुबारक कहते हुए एक-दूसरे को मुबारकबाद देने लगते हैं और फिर अगले दिन ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. आइए जानते हैं सउदी अरब (Saudi Arab) में ईद का त्योहार कब मनाया जा सकता है.

सऊदी अरब में कब मनाई जाएगी ईद?

दरअसल, भारत और सऊदी अरब के देशों में ईद अलग-अलग तिथि को मनाई जाती है. भारत से पहले सऊदी अरब में ईद का त्योहार मनाया जाता है, क्योंकि यहां भारत से पहले चांद दिखाई देता है. ईद की तारीख चांद के दीदार पर ही निर्भर करती है. सऊदी अरब के कैलेंडर में 30 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की तारीख लिखी हुई है, जबकि यहां पर 29 मार्च को चांद 1 डिग्री है और चांद की उम्र 4 घंटे 37 मिनट है. ऐसे में बताया जा रहा है कि सऊदी वाले 30 मार्च 2025 को ईद मना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Laylatul Qadr 2025: शब-ए-कद्र को क्यों माना जाता है माह-ए-रमजान की सबसे पाक रात? जानें इसका महत्व

वहीं बताया जा रहा है कि भारत, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान में अगर 30 मार्च को शव्वाल का चांद नजर आता है तो 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा सकता है. ईद-उल-फितर का त्योहार इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के दसवें महीने यानी शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार होते ही सभी चांद मुबारक कहकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और फिर ईद मनाई जाती है.