Eid Moon Sighting 2025 Saudi Arabia: सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में 30 या 31 मार्च को कब मनाई जाएगी ईद, आज चांद देखने की होगी कोशिश
Representational Image | Pixabay

Eid Moon Sighting 2025 Saudi Arabia:  रमजान का पाक महीना रुख्सत होने वाला हैं. ऐसे में उद-उल-फित्र को लेकर सऊदी अरब, UAE, ओमान, बहरीन समेत अन्य खाड़ी देशों में चांद  देखने को लेकर बेसब्री बढ़ गई है. लोग रमजान के समाप्त होने के बाद ईद मनाने के लिए खरीदारी में व्यस्त हैं. वहीं, सऊदी अरब और खाड़ी देशों में आज ईद के चांद  को देखने की कोशिश की जाएगी.जैसे ही सूरज डूबेगा, लोग चांद देखने की कोशिश करेंगे. अगर चांद नजर आता है, तो इन देशों में 30 मार्च को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा ऐलान किया जाएगा. नहीं तो इन देशों में 31 मार्च को नमाज अदा की जायेगी.

सऊदी अरब में आज रमजान का 29वां रोजा

सऊदी अरब और खाड़ी देशों में 28 मार्च से रमजान की शुरुआत हुई थी, और आज इन देशों में 29वां रोजा है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, आज इन देशों में ईद के चांद  के दिखाई देने की संभावना जताई जा रही है. यह भी पढ़े: Eid Moon Sighting 2025 in Oman: जानें ओमान में कब दिख सकता है रमजान ईद का चांद

पिछले साल सऊदी अरब में 9 अप्रैल को नजर आया था चांद

पिछले साल 2024 में सऊदी अरब और खाड़ी देशों में 9 अप्रैल को चांद  नजर आया था, जिसके बाद 10 अप्रैल को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की गई थी. वहीं, भारत और पाकिस्तान में 11 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की गई थी.

भारत में 30 मार्च को दिख सकता है चांद

सऊदी अरब और खाड़ी देशों में जहां आज चाँद देखने की कोशिश होगी, वहीं भारत में भी 30 मार्च को चांद नजर आने की संभावना है। अगर चांद  दिखाई देता है, तो भारत में 31 मार्च को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जाएगी। अगर चाँद नहीं दिखता, तो भारत में 1 अप्रैल को ईद-उल-फित्र मनाई जा सकती है।