Gangaur Teej 2025 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में अखंड सौभाग्य के पर्व गणगौर तीज (Gangaur Teej) का अत्यधिक महत्व बताया जाता है, जिसे हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत विशेष रूप से भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) को समर्पित है, जिसे तृतीया तीज (Tritiya Teej) के नाम से भी जाना जाता है. ‘गणगौर’ शब्द गण (भगवान शिव) और गौर (माता पार्वती) के नामों के मेल से बना है. गणगौर का व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, जिसे वो अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से करती हैं. इस साल 31 मार्च 2025 को गणगौर तीज के पर्व को मनाया जा रहा है.
ऐसी मान्यता है कि गणगौर का व्रत रखने से सुहागन महिलाओं का वैवाहिक जीवन भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से खुशहाल होता है, जबकि कुंवारी कन्याओं को इस व्रत के प्रभाव से मनचाहा वर प्राप्त होता है. अखंड सौभाग्य के इस पर्व पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए सखी-सहेलियों से हैप्पी गणगौर कह सकती हैं.





गणगौर के इस पर्व को राजस्थान में बड़े ही भक्तिभाव से मनाया जाता है. यहां विवाहित, नवविवाहित महिलाएं और कुंवारी कन्याएं बड़े ही श्रद्धा भाव से गणगौर की पूजा करती हैं. इस पर्व से जुड़ी मान्यता के अनुसार, अगर विवाहित या नवविवाहित महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती के प्रतीक ईशर और गणगौर की पूजा करती हैं तो उनके पतियों को लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है, साथ ही उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है. वहीं कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर के लिए इस व्रत को विधि-विधान से करती हैं.













QuickLY