Sikandar Box Office Day 1: ईद पर नहीं चला सलमान खान का जादू, ‘सिकंदर’ की पहले दिन की कमाई उम्मीद से कम

Sikandar Box Office Day 1: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ ने ईद पर रिलीज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में सिर्फ 54 करोड़ का कलेक्शन किया, जो सलमान के स्टारडम के लिहाज से उम्मीद से काफी कम माना जा रहा है. यह फिल्म सलमान की दो साल बाद ईद पर रिलीज हुई पहली फिल्म थी. उनकी पिछली ईद रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, और ‘सिकंदर’ से उन्हें बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन कमजोर एडवांस बुकिंग और निगेटिव रिव्यू के चलते फिल्म को बड़ा झटका लगा. भारत में इसने केवल 26 करोड़ की कमाई की, जो कि विक्की कौशल की ‘छावा’ (31 करोड़) से भी कम है. Salman Khan Sikandar Leak: रिलीज से पहले लीक हुई 'सिकंदर'! मेकर्स ने 600 वेबसाइट्स से हटाए प्रिंट, ईद से पहले सलमान खान को लगा बड़ा झटका

‘एल2: एंपुरान’ से पिछड़ी ‘सिकंदर’

बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ‘एल2: एंपुरान’ ने चार दिन पहले रिलीज होकर जबरदस्त ओपनिंग ली. इस फिल्म ने पहले ही दिन 67 करोड़ का कलेक्शन किया, जो ‘सिकंदर’ के आंकड़ों से काफी आगे है.

पाइरेसी बनी ‘सिकंदर’ के लिए मुसीबत

फिल्म के रिलीज से कुछ घंटे पहले ही इसे ऑनलाइन लीक कर दिया गया था. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक, मेकर्स ने 600 से ज्यादा वेबसाइट्स से फिल्म को हटाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही इसका नुकसान हो चुका था. यह पाइरेसी फिल्म के कलेक्शन पर और भी बुरा असर डाल सकती है.

देखें सिकंदर ट्रेलर:

क्या ‘सिकंदर’ संभाल पाएगी बॉक्स ऑफिस पर पकड़?

अब फिल्म की सफलता पूरी तरह से सोमवार को ईद की छुट्टी पर निर्भर करेगी. यदि पब्लिक वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को सपोर्ट मिलता है, तो इसकी कमाई में उछाल आ सकता है. वरना सलमान खान के लिए यह एक और डिसअपॉइंटिंग ईद रिलीज साबित हो सकती है.