Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर (Asim Munir) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की और उन्हें कश्मीर का नक्शा भेंट किया. लेकिन जब इस तस्वीर की सच्चाई जांची गई, तो यह दावा पूरी तरह फर्जी निकला. इस वायरल तस्वीर की बारीकी से जांच की गई, तो इसमें कई विसंगतियां (discrepancies) पाई गईं.
सबसे पहले, पीएम मोदी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की उंगलियों की बनावट असामान्य दिखी. इसके अलावा, असीम मुनीर की आर्मी यूनिफॉर्म पर नाम की पट्टी (name badge) भी संदिग्ध नजर आई.
ये भी पढ़ें: Photos: पीएम मोदी का जंगली जानवरों से नाता पुराना, वायरल फोटो में दिखा खास अंदाज
क्या PM मोदी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से मुलाकात की?
"Indian administered Kashmir"
Asim Munir presents Kashmir map as a gift to Narendra Modi pic.twitter.com/7HTtbmJvIv
— Bilal AI (@thebilal_a) February 27, 2025
कैसे हुआ इस फेक तस्वीर का पर्दाफाश?
इस दावे की पुष्टि के लिए जब खबरों और आधिकारिक स्रोतों को खंगाला गया, तो कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट इस बैठक की पुष्टि नहीं करती. इतना ही नहीं, फरवरी 2025 में जारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PIB) की प्रेस रिलीज को भी जांचा गया, लेकिन उसमें भी ऐसी किसी बैठक का कोई उल्लेख नहीं था.
DFRAC नामक एक वेबसाइट ने इस तस्वीर की जांच के लिए Hive Moderation नामक एक AI इमेज चेकिंग टूल का इस्तेमाल किया. इस टूल ने तस्वीर को 66.7% AI-जनित (AI-generated) होने का स्कोर दिया, जिससे साफ हो गया कि यह फोटो एडिट की गई है.
फर्जी तस्वीर और दावे का खुला पोल
इस फर्जी तस्वीर और दावे की हकीकत सामने आ चुकी है. यह तस्वीर पूरी तरह से AI-जनित (AI-generated) है और यह दावा भी झूठा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तरह की गलत जानकारियों से सतर्क रहें और किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें.













QuickLY