बस कंडक्टर की बेटी अपनी मेहनत से बनी IPS अधिकारी, नाम से ही कांप उठते है अपराधी
आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री (Photo Credit: Facebook)

हिमाचल के ऊना के दूरदराज गांव ठठ्ठल की आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री एक ऐसा नाम है जो ना केवल सभी के लिए एक मिसाल है बल्कि अपराधियों का काल भी है. इनके काम करने का ढंग ऐसा है की नाम से ही नशे के कारोबारी घबराते हैं. बहुत ही साधारण परिवार में पली बढ़ी शालिनी ने कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है. कुल्लू में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया था.

(Photo Credit: Facebook)

शालिनी एक मामूली बस कंडक्टर की बेटी हैं. शालिनी के पिता रमेश कुमार अग्निहोत्री धर्मशाला में एचआरटीसी में कंडक्टर हैं, जबकि माता शुभलता गृहिणी हैं.

(Photo Credit: Facebook)

उनका बचपन धर्मशाला में किराये के मकान में गुजरा. प्राथमिक शिक्षा धर्मशाला से पूरी करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन श्रवण कुमार कृषि विवि से और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना से एमएसई किया.