⚡तुर्की एयरलाइंस के साथ खत्म करो एयरक्राफ्ट लीज एग्रीमेंट, इंडिगो को सरकार का निर्देश
By Vandana Semwal
यह डैम्प लीज करार पहले 31 मई 2025 को खत्म होने वाला था, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए DGCA ने इसे तीन महीने की एक बार की अंतिम अवधि के लिए बढ़ा दिया. साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया कि अब कोई और विस्तार नहीं होगा.