Monsoon Trek: मानसून के दौरान ट्रेकिंग के लिए मशहूर हैं महाराष्ट्र की ये खूबसूरत जगहें, आप भी जरूर जाएं

By Anita RamMay 30, 2025

भिवपुरी वाटरफॉल, कर्जत

यह एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला झरना है. आश्चर्यजनक परिवेश और हरे-भरे हरियाली के बीच बसा यह झरना इस क्षेत्र का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. (Photo Credit: Wikimedia Commons)

तोरणा किला, पुणे

यह ऐतिहासिक किला समुद्र तल से 1,403 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो इसे जिले का सबसे ऊंचा पहाड़ी किला बनाता है. (Photo Credit: Wikimedia Commons)

कलसुबाई पीक, ईगतपुरी

कलसुबाई पर्वत श्रृंखला कलसुबाई हरिश्चंद्रगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के अंदर स्थित है. जहां पूरे साल ट्रैकर्स और टूरिस्टों का तांता लगा रहता है. (Photo Credit: Wikimedia Commons)

कर्नाला किला, रायगढ़

इसे फनल हिल के नाम से भी जाना जाता है, जो पनवेल शहर से करीब 10 किमी दूर स्थित है. वर्तमान में यह कर्नाला पक्षी अभयारण्य के अंतर्गत संरक्षित है. (Photo Credit: Wikimedia Commons)

कोरीगाड किला, लोनावला

कोरीगाड किला मानसून में ज्यादातर बादलों से ढका रहता है. डेक्कन पठार की सीमा पर स्थित यह किला ट्रेकिंग के लिए पर्यटकों को आकर्षित करता है. (Photo Credit: Wikimedia Commons)

पेब किला, माथेरान

इसे विकटगढ़ किले के नाम से भी जाना जाता है. पेब किला माथेरान हिल रेंज पर स्थित महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय ट्रेकिंग डेस्टिनेशन है. (Photo Credit: Wikimedia Commons)

रतनगढ़ किला, अहमदनगर

यह किला भंडारदरा झील के पास स्थित है और 4250 फीट की ऊंचाई पर है. इसे सह्याद्री पर्वत श्रृंखला का एक खूबसूरत किला माना जाता है. (Photo Credit: Wikimedia Commons)