Paresh Rawal Birthday: परेश रावल के 10 आयकॉनिक किरदार!

By Shiv DwivediMay 30, 2025

हसमुख लाल - जुदाई

उनका यह किरदार एक ऐसे व्यक्ति का था जो लगातार सवाल पूछता रहता है, जिससे अन्य पात्रों को असहजता होती है, लेकिन दर्शकों को खूब हंसी आती है. (Photo Credits: Movie Stills)

बाबूराव - हेरा फेरी

बाबू भैया का डायलॉग 'उठा ले रे बाबा' आज भी याद किया जाता है. उनका मासूम कॉमिक टाइमिंग हर सीन को हिट बनाता है. (Photo Credits: Movie Stills)

कांजी लाल मेहता - ओएमजी: ओह माय गॉड

एक बिजनेसमैन जो भगवान को कोर्ट में घसीट लाता है – उनका परफॉर्मेंस सोचने पर मजबूर कर देता है. (Photo Credits: Movie Stills)

डॉक्टर घुंगरू - वेलकम

एक सीधे-साधे डॉक्टर जो गैंगस्टर फैमिली में फंस जाता है – परेश ने इस रोल को अपने अंदाज़ से अमर बना दिया. (Photo Credits: Movie Stills)

राधेश्याम तिवारी - हंगामा

कन्फ्यूजन और ढेर सारी कॉमेडी – राधेश्याम तिवारी का किरदार दर्शकों का फेवरिट बन गया. (Photo Credits: Movie Stills)

बटुकशंकर उपाध्याय - भूल भुलैया

वह एक पारंपरिक और अंधविश्वासी व्यक्ति हैं, जो हवेली की रहस्यमयी घटनाओं से घबराए रहते हैं. उनकी मासूमियत और हास्यपूर्ण प्रतिक्रियाएं फिल्म में कॉमिक रिलीफ का काम करती हैं.. (Photo Credits: Movie Stills)

गुंडया भाऊ - चुप चुप के

एक मछुआरे का किरदार जो हर बात में पैसा गिनता है – परेश ने इसे बेहद दिलचस्प बना दिया. (Photo Credits: Movie Stills)

मेम्बो - गरम मसाला

फिल्म में परेश रावल ने मेम्बो राणा का किरदार निभाया था, जो एक ईमानदार और बेबाक घरेलू सहायक है. मेम्बो की सीधी-सादी बातें और तीखे संवाद फिल्म की कॉमेडी में चार चांद लगाते हैं. (Photo Credits: Movie Stills)

किशन चंद - हलचल

इस रोल के साथ भी परेश रावल ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. (Photo Credits: Movie Stills)

सोमनाथ -गोलमाल: फन अनलिमिटेड

हर बात पर कम्प्लेन करने वाला पड़ोसी – परेश का यह किरदार फिल्म का कॉमेडी हाईलाइट था. (Photo Credits: Movie Stills)