
Nagpur Snake Rescue: सोचिए आप आराम से अपने घर के बिस्तर पर सोने जा रहे हों और तकिये के अंदर से एक जहरीला सांप निकल आए. यह सुनकर ही रूह कांप जाती है, लेकिन नागपुर में एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अब लोगों के मन में डर घर कर गया है. वीडियो में सांप तकिये के कवर के अंदर रेंगता हुआ दिखाई देता है और फिर बिस्तर के गद्दे व दूसरे तकिये के बीच छुप जाता है.
हालांकि, स्थानीय स्नेक रेस्क्यू टीम की मदद से सांप को आसानी से पकड़ लिया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
ये भी पढें: पाकिस्तान गई नागपुर की महिला को वापस लाया गया, दो जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
नागपुर में तकिये के अंदर मिला जहरीला सांप
View this post on Instagram
स्नेक कैचर ने सांप पर पाया काबू
वीडियो में एक महिला स्नेक कैचर को भी देखा जा सकता है, जो बेहद शांत तरीके से सांप को पकड़ती है. सांप काफी आक्रामक मूड में था, लेकिन महिला कैचर ने बिना किसी घबराहट के उसे काबू में कर लिया. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब नागपुर में सांपों की मौजूदगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
हालांकि, कुछ यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नागपुर का जरूर है, लेकिन एक साल पुराना है, हालांकि इसकी सटीक तारीख अब तक सामने नहीं आई है.
अपने बिस्तर और तकिए को रोजाना जांचे
ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बिस्तर, तकिए और रजाई आदि को रोजाना जांचें. अगर किसी को सांप दिखाई दे तो खुद से न पकड़े, बल्कि तुरंत स्थानीय 'सर्पमित्र' या स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाएं.
इस घटना ने उन तमाम लोगों को हिला कर रख दिया है जो सोचते थे कि सांप केवल जंगलों या खेतों में मिलते हैं.