Kal Ka Mausam, 31 May 2025: उत्तरी भारत में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले 3 से 4 दिन कई राज्यों के लिए चुनौती भरे हो सकते हैं. खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके साथ गरज-चमक, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का भी खतरा है. इन राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बात करें कल के मौसम की तो 31 मई को देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
Monsoon Tracker: दिल्ली-NCR में कब पहुंचेगा मानसून? जानें क्या कह रहे हैं मौसम वैज्ञानिक.
उत्तर भारत में आंधी और बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. यह बदलाव विशेष रूप से गर्म दोपहरों को थोड़ा आरामदायक बना सकता है.
पहाड़ी राज्यों में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में भी बादलों की दस्तक होने वाली है. इन राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश जरूर देखने को मिल सकती है. ट्रैवल करने वालों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मौसम का प्रभाव और अधिक गंभीर हो सकता है. स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के अनुसार, इन राज्यों में तेज हवाओं, ओलावृष्टि और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. यह सब मानसून की सक्रियता का नतीजा है, जो इन इलाकों में पहले ही दस्तक दे चुका है.
दक्षिण और पश्चिम भारत में भी बारिश
देश के दक्षिण और पश्चिम हिस्सों में भी मौसम बदलने के संकेत हैं. अंडमान और निकोबार, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गोवा में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इससे इन क्षेत्रों में उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.
महाराष्ट्र और गोवा में बारिश
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में 30 मई से गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. 2 जून तक कोंकण और गोवा में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, जिससे मौसम काफी नमीदार और ठंडा रह सकता है.













QuickLY