Monsoon Tracker: देश के कई हिस्सों में मानसून की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है, लेकिन दिल्ली-NCR में लोग अब भी प्री-मानसून शॉवर्स और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के भरोसे बैठे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश कब होगी? मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून को लेकर इस बार भी भविष्यवाणियां बंट चुकी हैं. कुछ पूर्वानुमान बता रहे हैं कि मानसून जल्दी आ सकता है, तो कुछ कह रहे हैं कि जून 2 के बाद मानसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है, जिससे उत्तर भारत, खासकर दिल्ली-NCR में बारिश में देरी हो सकती है. इसका मतलब यह है कि अभी कुछ और दिन लोगों को गर्मी के कहर को झेलना पड़ सकता है.
Monsoon Update: जून में झमाझम बारिश की उम्मीद, IMD की भविष्यवाणी- इस साल होगी सामान्य से अधिक वर्षा.
नजरें टिकी हैं बंगाल की खाड़ी पर
स्काइमेट वेदर के प्रेसिडेंट और वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ जीपी शर्मा के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल जैसे राज्यों में मानसून आमतौर पर देर से पहुंचता है. उन्होंने बताया कि जून 2 के बाद मानसून रुक सकता है, और करीब एक हफ्ते तक आगे नहीं बढ़ेगा. इस पूरे सिस्टम की चाबी है बंगाल की खाड़ी. अगर वहां कोई नया वेदर सिस्टम बनता है तो मानसून फिर से ताकत पकड़ सकता है और उत्तर की ओर बढ़ सकता है.
दिल्ली-NCR में मानसून कब आएगा?
जीपी शर्मा के मुताबिक, दिल्ली-NCR में मानसून आमतौर पर 25 से 27 जून के बीच आता है. इस बार 22 से 27 जून के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, मध्य जून तक मौसम विभाग की ओर से और सटीक जानकारी सामने आ सकती है.
देश में मानसून ने इस बार रिकॉर्ड बनाया
भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2025 में मानसून लगातार दूसरे साल सामान्य से अधिक बारिश लेकर आया है. इस बार मानसून ने 16 साल में सबसे जल्दी दस्तक दी. केरल तट पर 8 दिन पहले ही पहुंच गया. इसकी वजह से देश के लगभग आधे हिस्से में पहले से बारिश शुरू हो गई है.
दिल्ली-NCR में मानसून का इंतजार अभी कुछ दिन और चल सकता है, लेकिन 22 जून के बाद कभी भी राहत की बारिश दस्तक दे सकती है.













QuickLY