IPL Records: आईपीएल इतिहास में इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, जड़ें है 300 से ज्यादा छक्के, यहां जानें किस नंबर पर हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Eliminator TATA IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ गया हैं. इस सीजन में चार टीमों के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन के लीग मुकाबले समाप्त हो गए हैं. इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 30 मई को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ (Chandigarh) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur) में खेला जा रहा हैं. इस मैच को जो टीम जीतेगी वो क्वालीफ़ायर-2 खेलगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. लीग स्टेज के बाद गुजरात टाइटंस की तीसरे और मुंबई इंडियंस की टीम चौथे स्थान पर रही थी. इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Pakistan vs Bangladesh 2nd T20I Match Live Streaming In India: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 में होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इससे पहले क्वालीफायर 1 में आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में अपनी पक्की कर ली है. अब एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा हैं, इसमें जो टीम जितेगी वो पंजाब किंग्स के साथ क्वलीफायर-2 खेलेगी. इस सीजन भी बल्लेबाजों ने जमकर चौके और छक्के लगाए हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने जड़ें

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने आईपीएल में कुल 357 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड फिलहाल कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है, लेकिन रोहित शर्मा अगले सीजन खेलते हैं और उनके बल्ले से रन निकला तो वो गेल का ये रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकते हैं.

दूसरे नंबर पर हैं मौजूद रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं. आईपीएल में अब तक रोहित शर्मा 270 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 298 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा 300 छक्के के आकंड़े से महज दो छक्के दूर हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में रोहित शर्मा दो छक्के लगा देते हैं तो आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे. रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

तीसरे नंबर पर हैं विराट कोहली

आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली अब तक 265 मैचों में कुल 291 छक्के जड़ चुके हैं. विराट कोहली अभी क्रिस गेल से बहुत दूर हैं. हालांकि विराट कोहली अगला दो सीजन और खेलते हैं तो क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वहीं विराट कोहली 9 छक्के जड़ देते हैं तो 300 का आंकड़ा पार कर लेंगे.