Fact Check: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. संक्रमितों की तादात इस कदर बढ़ रही है कि अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सुविधाओं की भारी किल्लत हो रही है. इस संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक खबरें (Fake News) और गलत जानकारियां (Fake Information) लोगों के बीच भ्रम के माहौल को बढ़ाने का काम कर रही हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली गलत खबरों और फेक जानकारियों से बचने के साथ-साथ कोविड-19 (COVID-19) से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करना बेहद जरूरी है. कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस तुरंत खत्म हो जाएगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस तुरंत खत्म हो जाएगा. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस दावे की पड़ताल करते हुए इसे फेक और निराधार बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि वीडियो में किया गया दावा फेक है, क्योंकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नींबू का रस डालकर कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है.
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट
सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से #कोरोनावायरस तुरंत ही खत्म हो जाएगा#PIBFactCheck:- वीडियो में किया गया दावा #फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नीबू का रस डालने से #Covid19 को खत्म किया जा सकता है pic.twitter.com/cXpqzk0dCK
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 1, 2021
इस वीडियो में कोरोना को मात देने के उपायों के तहत बताया गया है कि एक नींबू का रस निकालकर उसकी दो-तीन बूंदें अपनी नाक में डालें. नाक में नींबू का रस डालने के महज 5 सेकेंड में कोरोना वायरस का खात्मा हो सकता है. यह उपाय नाक, कान और गले के लिए रामबाण है. बुखार होने पर भी इस उपाय को किया जा सकता है. सिर्फ एक बार उस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर ही आपको इसका अच्छा परिणाम दिखने लगेगा. इस उपाय को करके कोरोना वायरस को मात दिया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Fact Check: अस्पताल में कोविड-19 मरीजों को मौत के घाट उतारने का दावा करने वाला वीडियो वायरल, कर्नाटक पुलिस ने बताई खबर की सच्चाई
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को व्यापक तौर पर प्रसारित किया जा रहा है, जिससे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है. ऐसे में पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे को फर्जी और निराधार बताते हुए लोगों से इस दावे पर भरोसा न करने की अपील की है. कोरोना संकट की इस घड़ी में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली किसी भी जानकारी या खबर को फॉरवर्ड या शेयर करने से पहले एक जिम्मेदार नागरिक की तरह उसकी प्रामाणिकता की जांच जरूर कर लें.
Fact check
सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस तुरंत ही खत्म हो जाएगा.
वीडियो में किया गया दावा फेक है, क्योंकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नींबू का रस डालने कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है.